मतदान को लेकर उत्साह के साथ घरों से निकले लोग, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत : शेखावत

अपने मताधिकार का उपयोग किया

मतदान को लेकर उत्साह के साथ घरों से निकले लोग, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत : शेखावत

देश की सीमाओं को सुरक्षित करने सहित कई काम किए गए जिससे देश की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है।

जयपुर। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में यहां अपने मताधिकार का उपयोग किया। शेखावत ने जोधपुर में यहां अपने परिवार के साथ अपना वोट डालने के बाद कहा कि इस बार मतदान में जिस तरह लोग उत्साह के साथ घरों से निकले हैं उससे लग रहा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा। उन्होंने इस बार के चुनाव को विकसित भारत बनाने का संकल्प का चुनाव बताते हुए कहा कि भाजपा निरंतर विकसित भारत बनाने के संकल्प के साथ काम कर रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में देश में गरीब कल्याण योजना को संपूर्णता एवं समग्रता के साथ उतारकर देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।  

इस दौरान देश की सीमाओं को सुरक्षित करने सहित कई काम किए गए जिससे देश की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले भारत कमजोर देश हैं के भाव उत्पन्न हो चुके थे। लेकिन अब हम 140 करोड़ देशवासियों को साथ लेकर कदमताल कर रहे हैं। 

 

Tags: election

Post Comment

Comment List

Latest News