ऑस्टिन में फिलिस्तीन समर्थक की पुलिस से झड़प , 100 लोग गिरफ्तार

वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे

 ऑस्टिन में फिलिस्तीन समर्थक की पुलिस से झड़प , 100 लोग गिरफ्तार

यूटी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर सभी से तुरंत रैली क्षेत्र छोडऩे की मांग की गई।

ह्यूस्टन। ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय के परिसर में पुलिस और फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक सौ से अधिक लोगों की गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया ने ट्रैविस काउंटी के अधिकारियों के हवाले से बताया कि रात कई प्रदर्शनकारी, फ्री फिलिस्तीन के नारे लगाते हुए परिसर के साउथ मॉल में फोल्डेबल टेबल, टेंट जैसे सामानों को उपयोग करके यहां धरना प्रदर्शन का प्रयास कर रहे थे। 

यूटी पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर सभी से तुरंत रैली क्षेत्र छोडऩे की मांग की गई। इसके अलावा पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब वे शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब स्थानीय पुलिस ने उनको गिरफ्तार किया। यूटी ऑस्टिन के प्रवक्ता ब्रायन डेविस ने अपने बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने संस्थागत नियमों का पालन करने और विश्वविद्यालय के साउथ लॉन पर लगे टेंटों को हटाने के लिए प्रशासन तथा कानून प्रवर्तन अधिकारियों दोनों के बार-बार दिए गए निर्देशों को नजरअंदाज किया है।

Tags: arrested

Post Comment

Comment List

Latest News