Stock Market : मुनाफावसूली से लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 732.96 अंक गिरा

Stock Market : मुनाफावसूली से लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 732.96 अंक गिरा

अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर लगभग सभी समूहों के शेयरों में हुई मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर आज लुढ़क गया।

मुंबई। अमेरिका में रोजगार के आंकड़े आने से पहले विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर ऊंचे भाव पर लगभग सभी समूहों के शेयरों में हुई मुनाफावसूली के दबाव में शेयर बाजार पिछले दिवस की तेजी गंवाकर आज लुढ़क गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 732.96 अंक का गोता लगाकर 74 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 73,878.15 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 172.35 अंक की भारी गिरावट के साथ 22,475.85 अंक पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों पर भी मुनाफावसूली का दबाव रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 0.21 प्रतिशत टूटकर 42,414.53 अंक और स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत गिरकर 47,191.41 अंक रह गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3958 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2306 में बिकवाली जबकि 1527 में लिवाली हुई वहीं 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 35 कंपनियां गिरावट जबकि 15 तेजी पर रही।

बीएसई में हेल्थकेयर और धातु समूह की 0.81 प्रतिशत तक बढ़त को छोड़कर अन्य समूहों पर मुनाफावसूली हावी रही। इससे कमोडिटीज 0.29, सीडी 0.71, ऊर्जा 0.37, एफएमसीजी 0.44, वित्तीय सेवाएं 0.49, इंडस्ट्रियल्स 0.76, आईटी 0.64, दूरसंचार 1.42, यूटिलिटीज 0.43, ऑटो 0.63, बैंकिंग 0.61, कैपिटल गुड्स 1.18, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.57, तेल एवं गैस 0.80, पावर 0.13, रियल्टी 1.09, टेक 0.96 और सर्विसेज समूह के शेयर 1.01 प्रतिशत टूट गए।

Read More स्कूलों में स्टेशनरी की दुकानें, लेकिन डिस्पेंसरी एक में भी नहीं : हाईकोर्ट 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.42, जर्मनी का डैक्स 0.52 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.48 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.10, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.26 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.26 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More राहुल गांधी को मालूम नहीं अपना इतिहास, घमंडिया गठबंधन बनाकर सरकार बनाने का देख रहे है सपना : यादव

Post Comment

Comment List

Latest News

SMS Hospital : जटिल सर्जरी से निकाली महिला के पित्ताशय-आंत में फंसी 30 पथरियां SMS Hospital : जटिल सर्जरी से निकाली महिला के पित्ताशय-आंत में फंसी 30 पथरियां
36 वर्षीय महिला के पित्ताशय और आंत में फंसी पथरियों को लेप्रोस्कोपी के जरिए बेहद जटिल सर्जरी कर निकाला गया...
Abdominal Cancer Day : युवा वर्ग भी तेजी से हो रहा शिकार
सूर्य देव का रौद्र रूप, बाड़मेर @ 46.9 डिग्री
लोकतंत्र की बातें करते है मोदी, लोकतांत्रिक मूल्यों का खुद पालन नहीं करते : खड़गे
भविष्य को नई दिशा देकर प्रदेशवासी राष्ट्र के विकास में निभाएं सक्रिय भागीदारी : देवनानी 
राहुल गांधी को 21 बार लॉन्च कर चुकी सोनिया गांधी, भ्रष्टाचारी कांग्रेस को अच्छे से समझती है जनता : भजनलाल
राहुल गांधी को मालूम नहीं अपना इतिहास, घमंडिया गठबंधन बनाकर सरकार बनाने का देख रहे है सपना : यादव