तपती गर्मी में छप्पर और छतरी के सहारे यातायात पुलिसकर्मी

कहीं पेड़ तो कहीं एलीवेटेड की परछाई में खड़े होकर संभाल रहे यातायात

तपती गर्मी में छप्पर और छतरी के सहारे यातायात पुलिसकर्मी

पती दोपहरी में यातायात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करने के प्रयास और उनकी परेशानियों समेत सुविधाओं को जानने के लिए नवज्योति ने प्रयास किया तो सामने आया कि कहीं पुलिसकर्मी पेड़ के नीचे खड़े हैं तो कहीं एलीवेटेड रोड की परछाईं के नीचे खड़े होकर धूप से बचने का प्रयास कर रहे हैं।

जयपुर। जयपुर में मंगलवार की दोपहरी का तापमान 42.8 डिग्री। सड़कों पर लोग अपने-अपने वाहनों से दौड़ रहे हैं। इसी बीच सड़कों के चौराहों और तिराहों पर पुलिसकर्मी भीषण गर्मी में यातायात संचालित करने का प्रयास कर रहे हैं।

तपती दोपहरी में यातायात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी करने के प्रयास और उनकी परेशानियों समेत सुविधाओं को जानने के लिए नवज्योति ने प्रयास किया तो सामने आया कि कहीं पुलिसकर्मी पेड़ के नीचे खड़े हैं तो कहीं एलीवेटेड रोड की परछाईं के नीचे खड़े होकर धूप से बचने का प्रयास कर रहे हैं। कुछ जगह पर पुलिसकर्मियों ने तपनी गुमटी से बचने के लिए पास में ही तिरपाल डालकर छप्पर नुमा बना रखा है तो कहीं पर गुमटी को होर्डिंग से ढका गया है, जिससे गुमटी का तापमान कम हो सके। गुमटी में पंखे थे लेकिन वह गर्म हवा दे रहे थे।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News