ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले महेश जोशी, BJP को जांच की मांग करने का नैतिक अधिकार नहीं

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद में भ्रष्टाचार के आरोपों पर बोले महेश जोशी, BJP को जांच की मांग करने का नैतिक अधिकार नहीं

राज्य सरकार पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने में भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को तो यह नैतिक अधिकार ही नहीं है कि इस तरह की जांच की बात करें।

जयपुर। राज्य सरकार पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने में भ्रष्टाचार के आरोपों पर मुख्य सचेतक महेश जोशी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधा है। पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं को तो यह नैतिक अधिकार ही नहीं है कि इस तरह की जांच की बात करें। राफेल डील सहित जितने भी आरोप केंद्र सरकार पर लगे हैं उनमें से किसी की जांच नहीं हुई। राजस्थान में जांच बैठाने की उनकी मांग पर मुझे हंसी आती है। राजस्थान में मुख्यमंत्री कई बार कह चुके हैं अगर कोई गलती करेगा तो उसे सजा जरूर मिलेगी।

जोशी ने कहा कि अगर किसी मुद्दे में प्रमाण और तथ्यों के साथ कोई गलती मिलेगी तो मुख्यमंत्री जरूर कार्रवाई करेंगे। बिना तथ्यों के जांच कराई जाए वह उचित नहीं है। राज्य सरकार ने कोरोना काल में जनता की जो सेवा की है, उससे राजस्थान का पूरे देश में नाम हुआ है, उस छवि को खराब करने के लिए केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ऐसे आरोप लगा रहे हैं। राज्य सरकार पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन आरोपों के तथ्यों की जांच मीडिया भी करें।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News

प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल प्रधानमंत्री की सभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा, राजेंद्र राठौड़ ने कहा, हर भाजपा कार्यकर्ता सभा में होगा शामिल
मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के एक  साल की वर्षगांठ पर 17 दिसंबर को जयपुर के दादिया में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र...
झारखंड : हाइवे पर जाम की वजह से भीषण हादसा, खड़े ट्रेलर में घुसी कार, 5 लोगों की मौत, 3 घायल
दोस्तों ने पार्टी करने के लिए बुलाया, फिर किया आग के हवाले, अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत 
सोना और चांदी 600 रुपए सस्ता 
पंजाब ग्रेनेड हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
''100 सालों से आगे कैसे जिएं'' विषय पर नीर बारज़िलाई ने दिया व्याख्यान
भजनलाल शर्मा कल जन्मदिन के अवसर पर पहुंचेंगे पूंछरी