सीकर में एसीबी की कार्रवाई, हैड कांस्टेबल एवं उसका दलाल पांच हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

अनिल कुमार हैड कांस्टेबल पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना रिश्वत लेते गिरफ्तार

सीकर में एसीबी की कार्रवाई, हैड कांस्टेबल एवं उसका दलाल पांच हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार

रिवादी द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें और उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में मांगी थी घूस

जयपुर।  सीकर एसीबी की टीम ने रविवार को कार्रवाई कर अनिल कुमार हैड कांस्टेबल पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना, जिला सीकर को उसके दलाल बोदूराम (प्राइवेट व्यक्ति) सहित परिवादी से 5 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ए.सी.बी. की सीकर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि परिवादी द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमें और उसके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में अनिल कुमार हैड कास्टेबल, पुलिस थाना कोतवाली नीमकाथाना, जिला सीकर द्वारा उसके दलाल बोदूराम (प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 10 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।


जिस पर एसीबी सीकर टीम ने शिकायत का सत्यापन कर  दलाल बोदूराम (प्राइवेट व्यक्ति) को को परिवादी से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद आरोपी अनिल कुमार हैड कानिस्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Post Comment

Comment List

Latest News