कालीसिंध नदी पर बना पुल 3 साल से क्षतिग्रस्त

सेफ्टी वॉल से लगातार हो रहा मिट्टी का बहाव, पूल के दूसरे ओर उगी कंटिली झांड़ियां व बबूल , बाढ़ से हो गया था क्षतिग्रस्त, हादसे का खतरा

कालीसिंध नदी पर बना पुल 3 साल से क्षतिग्रस्त

गंगधार चौमहला मार्ग पर छोटी कालीसिंध नदी पर बना हाई लेवल पुल की सेफ्टी दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही है। साथ ही पुल के ऊपर सीसी सड़क नीचे बैठ जाने से कंस्ट्रक्शन जॉइंट सस्पेंशन बहार निकल आए है

 चौमहला। गंगधार चौमहला मार्ग पर छोटी कालीसिंध नदी पर बना हाई लेवल पुल विभाग की अनदेखी के कारण अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है, यदि समय रहते इसकी सम्भाल नहीं की तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। क्षेत्र के वाशिन्दों जनप्रतिनिधियों ने कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन विभाग ने अभी तक हाइलेवल पुल की सूध नहीं ली।   गंगधार चौमहला मार्ग पर गंगधार के समीप छोटी काली सिंध नदी पर बने इस पुल की सेफ्टी दीवारें क्षतिग्रस्त हो रही है। साथ ही पुल के ऊपर सीसी सड़क नीचे बैठ जाने से कंस्ट्रक्शन जॉइंट सस्पेंशन बहार निकल आए है तथा ऊपर नीचे जगह होने से पुल के ऊपर टेपर बन गए, जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। गंगधार चौमहला के मार्ग पर छोटी कालीसिंध नदी पर उच्च स्तरीय पुल की एप्रोच सड़क की सेफ्टी दीवार 2019 में आई बाढ़ के बाद से क्षतिग्रस्त है, जो सेफ्टी दीवार थी, वह पूरी तरीके से टूट चुकी है। वहीं पूल के दूसरे हिस्से गंगधार की ओर बड़ी-बड़ी झाड़ियां व कांटेदार बबूल के पेड़ भी खड़े हैं। सेफ्टी दीवार से मिट्टी निकल रही है।    गौरतलब है कि अगस्त सितंबर 2019 में भयंकर रूप से बाढ़ आई थी, जिसमें कई छोटे-बड़े पुलों को काफी नुकसान हुआ था, इसी दौरान गंगधार कस्बे के समीप बने पुल की सेफ्टी वॉल का एक हिस्सा धंस गया था, उसके सहारे लगाए पत्थर गिर गए थे। इस सेफ्टी वॉल  से लगातार मिट्टी का बहाव हो रहा है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले में आरएसआरडीसी पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों व उपखंड अधिकारी से शिकायत की, लेकिन अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।  पुल के ऊपर टेपर बन जाने से वाहन चालकों को आने-जाने में बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, यहां पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को जान माल का खतरा बना रहता है। पुल के दोनों ओर बने फुटपाट के किनारे काफी मिट्टी जमा हो रही है तथा बरसात के पानी निकासी के लिए लगी जालियां मिट्टी में दब रही है। बरसात के दिनों में पुल के दोनों ओर हरी घास उग जाती है।

सरकारी धरोहर है प्रोजेक्ट की अनदेखी की जा रही है, शीघ्र पुल की मरम्मत की जानी चाहिए।
- सलामत अली फौजदार चौमहला निवासी

पुल के ऊपर टेपर बन जाने से वाहन चालकों को परेशानी होती है, कई बार दो पहिया वाहन से महिलाए गिर चुकी है। एप्रोच क्षतिग्रस्त हो रही है तथा पुल के ऊपर दोनों तरफ झाड़ियां उग रही है , जिससे मोड़ अंधा हो रहा है।
- राजेश नीमा पूर्व सरपंच गंगधार

पुल पर गड्ढे हो रहे है साथ ही टेपर से चालक को परेशानी होती है, वाहनों को नुकसान भी हो रहा है।
- सैय्यद अली ट्रक आॅनर

दोनों ओर से एप्रोच टूट चुकी है, पुल पर बड़े बड़े गड्ढे हो रहे है तथा पुल 6-6 इंच झूल चुका है कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार अधिकारियों को अवगत कराया, सीएलजी की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे है।
- दिलीप मोरी गंगधार निवासी

शीघ्र ही जिला मुख्यालय पर आरएसआरडीसी के अधिकारियों की बैठक लेकर समस्या का समाधान करवाया जावेगा।
 - भारती दीक्षित, जिला कलक्टर झालावाड

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत