शिक्षा विभाग ने की दिवाकर स्कूल की मान्यता रद्द

पेपर को रद्द कर दिया था

 शिक्षा विभाग ने की दिवाकर स्कूल की मान्यता रद्द

इस स्कूल से बीती 14 मई को हुआ कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद पेपर को रद्द कर दिया था।

जयपुर। प्रदेश में प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में धांधली के खिलाफ राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग ने राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक प्रकरण में जयपुर के झोटवाड़ा स्थित दिवाकर पब्लिक स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। इस स्कूल से बीती 14 मई को हुआ कांस्टेबल परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। इसके बाद पेपर को रद्द कर दिया था।

नया कानून बनने के बाद कार्रवाई
सरकार ने विधानसभा सत्र के दौरान नकल के खिलाफ कानून लागू किया था। ऐसे में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान हुई धांधली के बाद प्रदेश में पहली बार नए कानून के तहत आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

जांच टीम बनाई, स्कूल में नोटिस चस्पा
इस पूरे प्रकरण में शिक्षा विभाग ने दिवाकर स्कूल की जांच के लिए टीम भी बनाई है, जिसमें एडीओ सुमेर खटाना सहित अन्य को नियुक्त किया गया है। मंगलवार को खटाना के नेतृत्व में टीम स्कूल पहुंची और स्कूल भवन पर नोटिस चस्पा किया। साथ ही स्कूल के संस्था प्रधान के पिता को नोटिस से तामिल कराया।

Post Comment

Comment List

Latest News