गृह विभाग की तैयारी: प्रदेश में बढ़ेगा लॉकडाउन में छूट का दायरा, शर्तों के साथ खुल सकते हैं 9 से 12वीं तक के स्कूल

गृह विभाग की तैयारी: प्रदेश में बढ़ेगा लॉकडाउन में छूट का दायरा, शर्तों के साथ खुल सकते हैं 9 से 12वीं तक के स्कूल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण चलते लागू लॉकडाउन में छूट का दायरा जल्द ही बढ़ेगा। इसके लिए गृह विभाग ने अनलॉक-4 की तैयारियां कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। इसे कभी भी लागू किया जा सकता है। अनलॉक-4 में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट, कॉलेज-स्कूल और विवाह समारोह में सशर्त छूट दी जा सकती है।

जयपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण चलते लागू लॉकडाउन में छूट का दायरा जल्द ही बढ़ेगा। इसके लिए गृह विभाग ने अनलॉक-4 की तैयारियां कर मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। इसे कभी भी लागू किया जा सकता है। अनलॉक-4 में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट, कॉलेज-स्कूल और विवाह समारोह में सशर्त छूट दी जा सकती है। प्रदेश में पहली और दूसरी लहर के बाद कोरोना केसों की संख्या में बेहद कमी आई है।

कारोबारियों की मांग पर कुछ छूट की संभावनाएं
सूत्रों के अनुसार शादियों में उपस्थित जनों की संख्या 40 से बढ़ाकर सौ की जा सकती है। इसी प्रकार कारोबारियों की मांग पर कुछ अन्य छूट की भी संभावना है। अनलॉक-4 में मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, कोचिंग इंस्टीट्यूट और शिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। बाजारों को खोलने के समय में भी एक से दो घंटे की बढ़ोतरी की जा सकती है। इसी तरह 15 जुलाई से 9 से12 वीं तक के स्कूल कुछ शर्तों के साथ खोले जा सकते हैं। यूजी और पीजी फाइनल के छात्रों को भी शर्तों के साथ कॉलेज आने की अनुमति मिल सकती है। इसी प्रकार पर्यटन पर्यटन उद्योग को भी राहत के छूट मिल सकती है। बाहरी आगंतुकों को राज्य में आने के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अनिवार्य किया जा सकता है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित