विमेन टी-20 चैलेंज मुकाबला: शेफाली वर्मा और लॉरा वोल्वार्ड्ट के जिताऊ पारी के दम पर वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हराया

प्लेयर ऑफ द मैच बनीं हरमनप्रीत कौर

विमेन टी-20 चैलेंज मुकाबला:  शेफाली वर्मा और लॉरा वोल्वार्ड्ट के जिताऊ पारी के दम पर वेलोसिटी ने सुपरनोवाज को 7 विकेट से हराया

सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (51) के सबसे तेज अर्धशतक और लॉरा वोल्वार्ड्ट (51) की मैच जिताऊ पारियों के दम पर वेलोसिटी ने मंगलवार को यहां विमेन टी-20 चैलेंज मुकाबले में सुपरनोवाज को सात विकेट से पराजित कर दिया वेलोसिटी ने टॉस जीत सुपरनोवाज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

पुणे। सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (51) के सबसे तेज अर्धशतक और लॉरा वोल्वार्ड्ट (51) की मैच जिताऊ पारियों के दम पर वेलोसिटी ने मंगलवार को यहां विमेन टी-20 चैलेंज मुकाबले में सुपरनोवाज को सात विकेट से पराजित कर दिया। वेलोसिटी की यह सीजन की पहली जीत है। यह पहला मौका है जब इस टूर्नामेंट में 150 रन का स्कोर चेज हुआ है। वेलोसिटी ने टॉस जीत सुपरनोवाज को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।  सुपरनोवाज की टीम ने 150 रन बनाए। वेलोसिटी ने 10 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर ही विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने शुरुआती रन बनाए तो लौरा ने चौके के साथ स्कोर बराबर कर दिया। इसी के साथ उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरी कर लिया।

शेफाली ने दी टीम को विस्फोटक शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेलोसिटी की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हुए 33 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। शेफाली ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। लोरा वोलवार्ड ने भी सात चौकों और एक छक्के की बदौलत 35 गेंदों पर 51 रन बनाए। इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 24 और यस्तिका भाटिया ने 17 रन बनाये। सुपरनोवास की ओर से डायंड्रा डोटिन ने 21 रन देकर दो विकेट झटके। हरमनप्रीत को उनकी कप्तानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।  इससे पहले सुपरनोवाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 18 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। सुपरनोवाज की दोनो सलामी बल्लेबाज प्रिया पुनिया (4) और डिएंड्रा डॉटिन 6 रन ही बना पाईं। हरलीन (7) भी जल्दी अपना विकेट गंवा बैठी। ऐसे में विकेट कीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को संभाला। तानिया ने 32 गेंदों में 36 रन बनाए। वहीं कप्तान हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में 71 रन जड़ दिए। दोनों के बीच 63 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी हुई।


दोनों टीमों के खाते में दो-दो अंक इस मैच के बाद प्वाइंट टेबल में सुपरनोवा और वेलोसिटी के खाते में दो-दो अंक हो गए हैं। सुपरनोवा ने अपने दोनों मुकाबले खेल लिए हैं। उसने एक मैच जीता है, जबकि एक मैच हारा है। वेलोसिटी को अपना दूसरा मैच  ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ खेलना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित