देश में कोरोना: बीते 24 घंटे में आए 45892 नए संक्रमित, 44291 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस बढ़े
देश में पिछले दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और कई दिनों बाद पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस अवधि में कोरोना के 45,892 नए मामले सामने आए, जबकि 44,291 मरीजों स्वस्थ हुए, जिससे सक्रिय मामलों में 784 की बढ़ोतरी हुई है।
नई दिल्ली। देश में पिछले दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है और कई दिनों बाद पिछले 24 घंटों के दौरान स्वस्थ होने वाले लोगों की तुलना में संक्रमितों की संख्या अधिक रही। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,892 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 7 लाख 9 हजार 557 हो गया है। इस दौरान 44,291 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 98 लाख 43 हजार 825 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 784 बढ़कर 4 लाख 60 हजार 704 हो गए हैं। इसी अवधि में 817 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 5 हजार 028 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.50 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 333 बढ़कर 1,17,869 हो गए हैं, जबकि 326 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,23,857 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3,823 बढ़कर 1,08,400 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अबतक 14,108 लोगों की मौत हो गई है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 413 घटकर 39,626 रह गए हैं, जबकि अब तक 35,601 लोगों की मौत हो गई है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 401 घटकर 34,076 रह गई है तथा इस घातक संक्रमण के कारण 33,196 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 32,356 रह गए हैं और अब तक 12,919 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 620 घटकर 16,655 रह गए हैं और इस महामारी के कारण 17,850 लोगों की मौत हो चुकी है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 17 बढ़कर 11,472 हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 3,710 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 13 बढ़कर 5,017 हो गए हैं और अब तक 13,464 लोगों की जान चली गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 51 घटकर 1,964 रह गए हैं, जबकि अब तक 16,141 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में कोरोना के एक्टिव केस 224 घटकर 1,969 रह गए हैं तथा अब तक 10,072 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 25 बढ़कर 858 हो गए हैं और अब तक 25,005 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 6 घटकर 441 रह गए हैं, जबकि 9,019 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 85 घटकर 1,947 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,666 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Comment List