केरल और राजस्थान में कोरोना का फिर दस्तक: देश में पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की मौत

केरल में सबसे अधिक 32 लोगों की मौत, जबकि राजस्थान में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा।

केरल और राजस्थान में कोरोना का फिर दस्तक: देश में पिछले 24 घंटे में 33 लोगों की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में केरल और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 33 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख चार हजार 572 हो गई है।

नई दिल्ली। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 193.13 करोड से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 193 करोड़ 13 लाख 41 हजार 918 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

लेकिन देश में पिछले 24 घंटे में केरल और राजस्थान में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 33 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख चार हजार 572 हो गई है। इसी दौरान केरल में सबसे अधिक 32 लोगों की मौत हुई हैं जबकि राजस्थान में एक व्यक्ति ने दम तोड़ा। शनिवार को 2,710 नये मामले सामने आए हैं इसी के साथ कुल मामलों चार करोड़ 31 लाख 50 हजार 215 पहुंच गई है।

पिछले 24 घंटे में 2,685 लोग कोविड से मुक्त
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,685 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं और इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख सात हजार 177 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। देश में इस वक्त कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। वहीं, सक्रिय दर 0.04 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

केरल में कोरोना वायरस के 221 सक्रिय मामले बढ़कर 4,723

Read More बिहार में NDA ने आठ सांसदों को किया बेटिकट, चार नए प्रत्याशियों पर लगाया दांव

केरल में कोरोना वायरस के 221 सक्रिय मामले बढ़कर 4,723 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 480 बढ़कर 64,79,380 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 32 बढ़कर 69,686 हो गई है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 207 बढ़कर 2,568 हो गई है। वहीं, 329 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,34,439 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,858 पर स्थिर है। कनार्टक में सक्रिय मामले 50 बढ़कर 1,827 हो गए। इस दौरान 121 लोगों के स्वस्थ होने से महामारी से उबरने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,09,369 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा 40,106 पर स्थिर है।

Read More BJP Star Campaigners: उत्तराखंड में PM मोदी, शाह और नड्डा सहित 40 स्टार प्रचारक मांगेंगे वोट

दिल्ली में सक्रिय मामले 34 घटकर 1627
दिल्ली में सक्रिय मामले 34 घटकर 1627 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 479 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,77,677 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26208 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू भाजपा में शामिल

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी