CM गहलोत ने दी 95 करोड़ की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात, ICU, NICU, PICU का किया शिलान्यास

CM गहलोत ने दी 95 करोड़ की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात, ICU, NICU, PICU का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रदेशवासियों को करीब 95 करोड़ के लागत की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात दी। गहलोत ने वर्चुअल तरीके से आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी अपने आवास से वीसी के जरिए जुड़े।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को प्रदेशवासियों को करीब 95 करोड़ के लागत की चिकित्सा सुविधाओं की सौगात दी। गहलोत ने वर्चुअल तरीके से आईसीयू, एनआईसीयू और पीआईसीयू का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, राज्य मंत्री सुभाष गर्ग भी अपने आवास से वीसी के जरिए जुड़े। मुख्यमंत्री ने राजकीय मेडिकल कॉलेज कोटा में आईसीयू में 20 व एनआईसीयू में 26 बेड की सुविधा, जोधपुर के उम्मेद चिकित्सालय में आईसीयू में 30 और एनआईसीयू में 30 व पीआईसीयू में 30 बेड, मथुरादास माथुर अस्पताल में आईसीयू में 30 और एनआईसीयू में 30 बेड, अजमेर के जेएलएन अस्पताल में 50 बेड के आईसीयू की सौगात दी। झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल में आईसीयू में 20, एनआईसीयू  में 20 व पीआईसीयू में 23 बेड, चूरू के पीडीयू कॉलेज में 20 बेड का आईसीयू, 10 बेड का एनआईसीयू, बाड़मेर व सीकर मेडिकल कॉलेज में 20 बेड का आईसीयू व 10 बेड का एनआईसीयू बनेगा। डूंगरपुर, पाली व भरतपुर कॉलेज में भी 20 बेड का आईसीयू व 10 बेड का एनआईसीयू की सौगात दी है।

इस दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कहा कि राजस्थान मेडिकल सेक्टर में पायोनियर बनें, इसके लिए राजस्थान अब चिरंजीवी योजना लेकर आया है। टेस्ट व दवाईयां पहले से राजस्थान में फ्री है। जिस तरह से राजस्थान मेडिकल में आगे बढ़ रहा है, यह प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। इलाज के लिए राजस्थान में बाहर से लोग आ रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जो मरीज निजी अस्पताल में भर्ती होते है, वे भी अब एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट होना चाहते हैं। गहलोत ने कहा कि कोरोना काल में हमने सबको साथ लिया और सभी के सहयोग से दूसरी लहर को नियंत्रण में किया। सीएचसी को मजबूत करने का काम चल रहा है। दूसरी वेव ने पूरे देश को हिला कर रख दिया। हमने मदद के लिए तीन मंत्रियों को दिल्ली भेजा था और मैंने खुद पीएम मोदी से बात की थी। गहलोत ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट ने राजस्थान में तबाही मचाई। यह वैरिएंट हमारे देश से ही दूसरी जगह गया।

गहलोत ने चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की पीठ थपथपाई और धर्म गुरुओं को भी सहयोग के लिए साधुवाद दिया। गहलोत ने कहा कि हम मेडिकल सेक्टर में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। 33 में से 30 जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं। अब तीसरी लहर को लेकर बातें हो रही है। जैसे हाहाकार मचा था, वैसी स्थिति अब नहीं होने देंगे। गहलोत ने चिरंजीवी योजना को सफल बनाने के लिए मदद मांगते हुए कहा कि राजस्थान का कोई भी परिवार इस योजना से न छूटे। उन्होंने कहा कि जब मानवता पर संकट आ जाता है, तब कोई एक सरकार मुकाबला नहीं कर सकती, सभी लोगों के सहयोग से ही मुकाबला होता है। अभी यह नहीं देखा जा रहा कि कौन किस पार्टी का है, अगर वैक्सीनेशन हो जाता है तो ज्यादा नुकसान नहीं होगा। कोविड के बाद भी लोगों को तकलीफ हो रही है, मुझे भी कोविड के बाद थोड़ी तकलीफ हो रही है। छोटे-मोटे आरोप प्रत्यारोप लगते रहते है, लेकिन मोटे तौर पर एक ही धारणा होनी चाहिए कि हमें प्रदेशवासियों की रक्षा करनी है।

महामारी में कोई भी राजनीति करने से नहीं चूका: रघु शर्मा
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि तीसरी लहर के लिए हमने तैयारी शुरू कर दी है। दूसरी लहर में हमारे कटु अनुभव रहे, ऑक्सीजन व दवाओं के लिए मारामारी रही। उन्होनें कहा कि राजस्थान में ऑक्सीजन की क्षमता एक हजार मैट्रिक टन हो जाएगी। अगले एक महीने में यह क्षमता राजस्थान विकसित कर लेगा। राजस्थान जीनोम सीक्वेंस का काम भी कर रहा है। केंद्र सरकार वैक्सीन नहीं देती, तो सेंटर बंद करने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन व अश्विनी चौबे को मोदी ने मंत्री पद से हटाया, इसका मतलब स्वीकारोक्ति है कि कोरोना में प्रबंधन ठीक नहीं था। उन्होंने कहा कि महामारी में कोई भी राजनीति करने से नहीं चूका, पहले कहा था कोई भी नेता इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करेगा, लेकिन सभी को पता है कि ऐसा नहीं हो पाया। राजस्थान ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर बनने जा रहा है, अब बच्चों के अस्पतालों पर फोकस है। प्रदेश के सभी सांसद भी अपने हैसियत व प्रभाव का इस्तेमाल करें। केंद्र से पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध कराने में मदद करें।

Post Comment

Comment List

Latest News

दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा दक्षिण भारतीय अभिनेता विक्रम की अगली फिल्म 'चियान 63' की घोषणा
दूसरी ओर, विक्रम वर्तमान में निर्देशक एसयू अरुण कुमार की वीरा धीरा सूरन की शूटिंग कर रहे हैं। 
सतीश पूनिया ने सुरेंद्र ओला के गांव पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, परिजनों को दिया हरसंभव सहयोग का भरोसा
हर समय संविधान पर हमला करती है भाजपा, लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर बोले राहुल गांधी 
फिल्म वनवास में समाज के लिए एक अहम संदेश : नाना पाटेकर
सरकार की कार्रवाई से डरे अपात्र, करने लगे सरेंडर
जयपुर ज्वैलरी शो 20 दिसंबर से होगा शुरू, 1200 से अधिक बूथ किए जाएंगे प्रदर्शित
अभिव्यक्ति और संवाद के संतुलन पर पनपता है लोकतंत्र : धनखड़