राज्यसभा चुनाव में भाजपा से घनश्याम तिवाड़ी का नाम लगभग तय

इनके नाम की अधिकृत घोषणा बाकी है

राज्यसभा चुनाव में भाजपा से घनश्याम तिवाड़ी का नाम लगभग तय

प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनावों में भाजपा की ओर से घनश्याम तिवाड़ी का नाम लगभग तय हो गया है।

जयपुर। प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनावों में भाजपा की ओर से घनश्याम तिवाड़ी का नाम लगभग तय हो गया है। इनके नाम की अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश के पदाधिकारियों को इसके संकेत मिल चुके हैं और उन्होंने तिवाड़ी का नामांकन भरने की तैयारी भी कर ली। भाजपा आलाकमान तिवाड़ी को प्रत्याशी बनाकर दूसरे नेताओं को संकेत देना चाहते हैं कि भाजपा में किसी व्यक्ति विशेष की पार्टी नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं की पार्टी है। तिवाड़ी का करीब चार दशक का राजनीतिक जीवन है और वे शुरू से ही आरएसएस से जुड़े हुए हैं। इस बीच में किन्ही नेताओं की वजह से उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ गई। तिवाड़ी सांगानेर से तीन बार विधायक रह चुके हैं। अपनी पार्टी से चुनाव हारने के बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी, लेकिन उसकी रीति-नीति रास नहीं आने के कारण वापस भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। राज्यसभा चुनाव के लिए अभी तक एक भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। दोनों प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा भी नहीं की गई।

अब तक एक भी नामांकन दाखिल नहीं
24 मई को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 27 मई तक किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया। अब अवकाश की वजह से 28 और 29 मई को आवेदन दाखिल नहीं होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई है। ऐसे में प्रत्याशियों के पास अब केवल 2 दिन का समय शेष बचा है। अंतिम दिन 31 मई को ही प्रत्याशियों के नाम नामांकन दाखिल होंगे

कांग्रेस तीन और भाजपा दो प्रत्याशी उतार सकती है मैदान में
राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें, तो कांग्रेस तीन प्रत्याशी मैदान में उतारेगी, जबकि भाजपा दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारने के बाद कह रही है। विधानसभा सदस्यों की संख्या के लिहाज से यह तय है कि चार सीटों में से दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी की जीत होना तय है। भाजपा की ओर से दो प्रत्याशी मैदान में उतारने पर चौथी सीट के लिए उठापटक होने की संभावना है।

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित