कार डिवाइडर से टकराई: भाई-बहन व भतीजे की मौत, पत्नी सहित दो घायल

अजमेर हाइवे स्थित जालखेड़ा चौराहे पर एक कार बेकाबु होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाई-बहन व भतीजे की मौत हो गई।

कार डिवाइडर से टकराई: भाई-बहन व भतीजे की मौत, पत्नी सहित दो घायल

अजमेर हाइवे स्थित जालखेड़ा चौराहे पर एक कार बेकाबु होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाई-बहन व भतीजे की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी सहित दो लोग घायल हो गये, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

भीलवाड़ा। अजमेर हाइवे स्थित जालखेड़ा चौराहे पर एक कार बेकाबु होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार भाई-बहन व भतीजे की मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी सहित दो लोग घायल हो गये, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इस हादसे में बुआ-भतीजे ने अस्पताल पहुंचने पर, जबकि युवक ने अल सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उधर, इस हृदय विदारक घटना से भदालीखेड़ा गांव में शोक छा गया। गुलाबपुरा थाना पुलिस के अनुसार भदालीखेड़ा से कुछ लोग अपनी रिश्तेदारी में कार से हुरड़ा गये थे। ये लोग रविवार रात हुरड़ा से पुन: भदालीखेड़ा के लिए रवाना हुये। अजमेर हाइवे स्थित जाल खेड़ा चौराहे पर इनकी कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गये। आस-पास मोजूद लोग मौके पर पहुंचे ओर पुलिस को सूचना देते हुये घायलों को  अस्पताल भिजवाया। जहां भदालीखेड़ा की बेटी और साकेत, कोटा निवासी परवीन बानो पत्नी अब्दुल रहीश उम्र 37, इसके भतीजे आरीश पुत्र असलम उम्र 11 भदालीखेड़ा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं भदालीखेड़ा निवासी असलम पुत्र अशरफ व इसकी पत्नी जुबेदा बानू व जूनावास निवासी इरफान पुत्र मोहम्मद रफीक पठान को भर्ती कर उपचार शुरू किया गया। सोमवार अल सुबह असलम ने भी दम तोड़ दिया। इरफान व जुबेदा का उपचार जारी है। उधर, भाई-बहन व भतीजे की मौत की खबर से भदालीखेड़ा में शोक छा गया। सोमवार को भाई-बहन व भतीजे के शव परिजनों को सौंप दिये। उधर, असलम व उसके बेटे आरीश के शव जैसे ही भदालीखेड़ा पहुंचे। परिजनों की चीत्कार फूट पड़ी। गांव में शोक छा गया। गुलाबपुरा पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Post Comment

Comment List

Latest News