3 टैक्स चोरों को किया गिरफ्तार
सीजीएसटी विभाग की एंटी इवेजन शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ से भी अधिक की टैक्स चोरी करने वालों पर अपना शिकंजा कसा है।
जयपुर। सीजीएसटी विभाग की एंटी इवेजन शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 करोड़ से भी अधिक की टैक्स चोरी करने वालों पर अपना शिकंजा कसा है। टीम ने बड़ा एक्शन लेते हुए मामले में 3 टैक्स चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 50 फर्जी फर्मे बनाकर विभाग को 100 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान किया है। आरोपियों ने फर्जी बिल जारी कर टैक्स चोरी की है। आरोपियों ने महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी सहित अन्य प्रदेशों के कारोबारियों को फर्जी बिल जारी किए और विभाग को करोड़ों का चूना लगाया। आरोपी सीमेंट, लोहा उत्पाद, सरिया, सरसों, कपड़ा, मार्बल आदि के फर्जी बिल जारी कर अवैध रूप से आईटीसी क्लेम ले रहे थे।
इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी रामचंद्र विश्नोई, हेमंत त्यागी और हिम्मत सिंह भाटी को गिरफ्तार कर जिला एवं सेशन न्यायालय जयपुर महानगर द्वितीय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया। जीएसटी टैक्स चोरी के मामले में यह कर अपवंचना शाखा की इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यह कार्रवाई प्रधान आयुक्त सीपी गोयल, संयुक्त आयुक्त शशि पंवार, उपायुक्त डॉ. पारुल सिंघल के निर्देशन में कर अपवंचना शाखा जयपुर द्वारा की गई है।
Comment List