आपरेशन AAG: भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, हथियारों के सप्लायर खरीदार सहित 6 गिरफ्तार

हथियारों की खरीद जयपुर शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये की जा रही थी।

आपरेशन AAG: भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, हथियारों के सप्लायर खरीदार सहित 6 गिरफ्तार

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सप्लायर खरीदारों समेत 6 जनों को गिरफ्तार किया है। इन हथियारों की खरीद जयपुर शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये की जा रही थी।

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने मंगलवार को ऑपरेशन आग के तहत मंगलवार को अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सप्लायर खरीदारों समेत 6 जनों को गिरफ्तार किया है। इन हथियारों की खरीद जयपुर शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये की जा रही थी। इनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद  किये है। पुलिस उपायुक्त पूर्व  प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर शातिर हथियार तस्करों व खरीददारों सहित 6 मुल्जिमों को मय 03 देशी कट्टे मय 1 कारतूस और  1 देशी पिस्टल मय 5 जिन्दा कारतूसों सहित गिरफ्तार किया है।


गिरफ्तार आरोपी 

प्रधान मीना मिलकसराय नादौती करौली, युवराज मीना मोहनपुरा बालघाट  करौली, रविन्द्र कुमार मीना
मोहनपुरा थाना बालघाट जिला करौली, कमलकेश मीना  मिलकसराय नादौती करौली, राजेश मीना मोहनपुरा बालघाट  करौली और सचिन मीना मोहनपुरा  बालघाट करौली का रहने वाला है जिन्हे पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।
 
रुपए कमाने के चक्कर में करने वाले थे वारदात           

पुलिस उपायुक्त पूर्व  प्रहलाद कृष्णियां ने बताया कि मुल्जिम अभी पढाई कर रहे हैं, जो ज्यादा रुपये कमाने के चक्कर में जयपुर शहर में गिरोह बनाकर कोई बड़ी वारदात करने के फिराक में थे, जिन्हें सूचना प्राप्त होने पर पिछले 107 दिनों से पुलिस की विभिन्न टीमें बनाकर इस सम्बन्ध में आसूचना संकलित की जा रही थी। आज मुल्जिमान रविन्द्र कुमार व युवराज मीना द्वारा अपने जानकार प्रधान मीना, मलकेश मीना, राजेश मीना व सचिन मीना से अवैध हथियार मंगवाये गये थे, जिनके द्वारा कोई बडी वारदात को अंजाम दिये जाने की योजना बनायी जानी थी, जिस पर करीब 20 पुलिस कर्मीयों की विभिन्न टीमें बनाकर एक योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाकर मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानों का आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है।

Read More केजरीवाल की पत्नी सुनीता का सवाल- ED बताएं शराब घोटाले का पैसा कहां है ? सबूत क्यों नहीं दिया जा रहा ?

Post Comment

Comment List

Latest News