देश में कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की संख्या 3 करोड़ के पार, 24 घंटे में आए 37154 नए केस, 724 मौतें
देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी को मात देने वालों की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 74 हजार 376 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के साथ ही बीमारी को मात देने वालों की संख्या 3 करोड़ के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 8 लाख 74 हजार 376 हो गया है। इस दौरान 39,649 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 14 हजार 713 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 3,219 घटकर 4 लाख 50 हजार 899 रह गए हैं। इसी अवधि में 724 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 8 हजार 764 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.46 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.22 फीसदी और मृत्यु दर 1.32 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सक्रिय मामले 2,172 बढ़कर 1,19,442 हो गई है, जबकि 350 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,25,878 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 379 घटकर 1,15,327 रह गए हैं और अब तक 14,586 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोरोना के एक्टिव केस 404 घटकर 36,760 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों का आंकड़ा 35,835 हो गया है। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 460 घटकर 32,307 रह गई है और मृतकों की संख्या 33,418 हो गई है। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 28,680 रह गए हैं, जबकि 13,002 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 403 घटकर 14,901 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण से कुल 17,916 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में कोरोना के सक्रिय मामले 408 घटकर 10,316 रह गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 3,729 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 78 घटकर 4,784 हो गए हैं और मृतकों की संख्या बढ़कर 13,478 हो गई है। पंजाब में सक्रिय मामले 91 घटकर 1,583 रह गए हैं जबकि 16,186 मरीजों की जान जा चुकी है। गुजरात में सक्रिय मामले 220 घटकर 931 रह गए हैं तथा अब तक 10,073 लोगों की मौत हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 49 घटकर 743 रह गए हैं और अब तक 25,015 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 23 बढ़कर 415 हो गए हैं, जबकि 9,024 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 14 घटकर 1,594 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,698 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Comment List