विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए कोटा में भी खुलेंगे छात्रावास

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने की घोषणा

विशेष पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए कोटा में भी खुलेंगे छात्रावास

कोटा। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि कोटा शिक्षा नगरी है यहां देशभर से विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए आ रहे हैं उनमें विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल है ऐसे विद्यार्थियों के लिए कोटा में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग बड़े छात्रावास बनाए जाएंगे।

कोटा। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने कहा कि कोटा शिक्षा नगरी है यहां देशभर से विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए आ रहे हैं उनमें विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी भी शामिल है ऐसे विद्यार्थियों के लिए कोटा में बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग बड़े छात्रावास बनाए जाएंगे।  अवाना ने यह बात मंगलवार को कोटा में मीडिया से बातचीत में कही। साल 2008 में गठित देवनारायण बोर्ड में पहली बार बने अध्यक्ष अवाना ने बताया कि देवनारायण योजना के तहत विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए कई योजनाएं बनी हुई है, लेकिन उनका पूरा लाभ अभी तक जरूरतमंदों को नहीं मिल सका है। इसका कारण बोर्ड में अध्यक्ष का पद ही लंबे समय से रिक्त चल रहा था। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बोर्ड के अध्यक्ष की नियुक्ति की है।

अवाना ने बताया कि वह अब तक राज्य के 15 जिलों का दौरा कर चुके हैं, वहां बोर्ड की योजनाओं की स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि योजनाएं तो अच्छी है लेकिन उनका लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। उनका मकसद अधिक से अधिक जरूरतमंद विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ देना है। बोर्ड के अंतर्गत उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अनुप्रति योजना देवनारायण प्रतिभावान प्रोत्साहन योजना देवनारायण छात्रा उच्च शिक्षा आर्थिक सहायता योजना साइकिल वितरण योजना स्कूटी वितरण व प्रोत्साहन राशि योजना देवनारायण गुरुकुल योजना पूर्व मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना देवनारायण मोबाइल हॉस्पिटल योजना उप स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन आईटीआई केंद्रों का संचालन और डेयरी प्लांट योजना संचालित हो रही है। अवाना ने बताया कि बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार कोटा आए हैं। यहां समाज के लोगों ने उनसे छात्रावास बनाने की मांग की है। वह इसका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। वहां से कोटा में छात्रावास बनाने का बजट स्वीकृत करवाएंगे। जिससे लोगों को लाभ मिल सके उन्होंने बताया कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस तीनों सीटें जीतेगी। पार्टी में बाहरी और भीतरी कोई प्रत्याशी नहीं है पार्टी संगठन एकजुट है और संगठन के आगे सभी को उनकी बात का सम्मान करना होगा।  इधर कोटा प्रवास के दौरान उन्होंने एनबीसी के लोगों के साथ बड़ी बैठक की

Post Comment

Comment List

Latest News

कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
संसद का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने लिया है। उन्होंने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ने के लिए...
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग
बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 
अर्विक बैराठी ने लोगों को वोटिंग के लिए किया प्रोत्साहित