SOG की कार्रवाई: 5.80 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार, नोट छापने की मशीन व अन्य उपकरण बरामद
एसओजी की टीम ने राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोटों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 5,80,900 रुपए की नकली भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। इसके साथ ही आरोपियों से नकली नोट छापने की मशीन, प्रिंटर, लैमिनेटर, कलर प्रिंटर और स्कैनर सहित अन्य उपकरण बरामद किए है।
जयपुर। एसओजी ने बुधवार को राजधानी जयपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली नोट बनाने के कारखाने का भंडाफोड़ कर करीब 6 लाख के नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस के विशेष अभियान दल (एसओजी) के अनुसार गोनेर रोड पर स्थित एक अपार्टमेंट में चल रहे इस नकली नोट बनाने के कारखाने की सूचना पर छापेमारी कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मौके पर 5.80 लाख रुपए के नकली नोट, कलर प्रिंटर, स्कैनिंग मशीन, लेमिनेशन मशीन, नोट छापने के कागज शीट एवं अन्य सामान बरामद किया गया।
इस मामले में कारखाने में मौजूद जयपुर निवासी प्रथम शर्मा (19) तथा मध्यप्रदेश में ग्वालियर जिले के माधवगंज थाना क्षेत्र के वीरपुर निवासी ब्रजेश मौर्या (28) को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। एसओजी ने छापेमाकी में मौके से 5 लाख 80 हजार 900 रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं, जिनमें 500 के 1147 और 200 के 37 नोट शामिल हैं।
Comment List