जैसलमेर: जासूसी के संदेह में दिल्ली पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, ISI को सूचनाएं भेजने का आरोप
दिल्ली पुलिस ने सीमांत जैसलमेर जिले में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया हैं। संदिग्ध की पहचान हबीब खान निवासी बीकानेर के रूप में की गई हैं। उससे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
जैसलमेर। दिल्ली पुलिस ने सीमांत जैसलमेर जिले में पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया हैं। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की विशेष टीम जैसलमेर के पोकरण क्षेत्र में आई तथा आईएसआई के लिए जासूसी के संदेह में संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। संदिग्ध की पहचान हबीब खान निवासी बीकानेर के रूप में की गई हैं। उससे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया है।
बताया जा रहा हैं कि दिल्ली पुलिस को कुछ समय पहले ही सूचना मिली थी कि हबीब खान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को जैसलमेर के सैन्य क्षेत्र एवं सामरिक सूचनाएं भिजवा रहा हैं। इसके मद्देनजर उस पर निगाह रखी जा रही थी। हबीब खान सैन्य क्षेत्र में सिविल काम करता था, इस कारण उसका सैन्य क्षेत्र में आना-जाना लगा रहता था। फिल्हाल संदिग्ध से दिल्ली में पूछताछ की जा रही है।
Comment List