ओवरलोड वाहनों से सहसपुरिया की मुख्य पुलिया टूटी, हादसों का खतरा

वाहनों के नीचे गिरने का खतरा

ओवरलोड वाहनों से सहसपुरिया की मुख्य पुलिया टूटी, हादसों का खतरा

क्षेत्र की सहसपुरिया ग्राम पंचायत में हिंडोली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की पुलिया का एक तरफ का हिस्सा टूट कर एनीकट में गिर गया है। सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में बजरी के ओवरलोड वाहन निकलते है। जिसके चलते कभी भी वाहनों के नीचे गिरने का डर बना हुआ है।

हिंडोली।  क्षेत्र की सहसपुरिया ग्राम पंचायत में हिंडोली को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की पुलिया का एक तरफ का हिस्सा टूट कर एनीकट में गिर गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया काफी पुरानी हो चुकी है और पास में ही एनीकट भी बंधा हुआ है। जो भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है।  सड़क से रोजाना बड़ी संख्या में बजरी के ओवरलोड वाहन निकलते है। भारी दबाव के चलते पुलिया का एक तरफ का आधा हिस्सा टूट गया है। जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वाहनों के नीचे गिरने का डर बना हुआ है। जबकि प्रशासन आंखे मूंदे बैठा हुआ है। पुलिया की मरम्मत भी सालों से नही हुई है जिसके चलते पुलिया में कई जगह दरारें आ गई है। अगर बरसात के पहले पुलिया का निर्माण नही हुआ तो आवागमन का रास्ता बंद हो सकता है क्योंकि पुलिया के पास एनीकट में बरसात में पानी भरा हुआ रहता है। अत: सार्वजनिक निर्माण विभाग को पुलिया की तत्काल मरम्मत करवानी चाहिए।

आपके द्वारा मामला सामने आया है जल्द ही संबंधित अधिकारी को भेजकर पुलिया का अवलोकन करवाया जायेगा।
-गोविंद मिश्रा, अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग हिंडोली

Post Comment

Comment List

Latest News