ट्रक -ट्रेलर में टक्कर मेंं ट्रक चालक की मौत, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 811 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद

ट्रक से 811 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद

ट्रक -ट्रेलर में टक्कर मेंं ट्रक चालक की मौत, दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 811 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद

ट्रक से बरामद हुआ 21 लाख का 811 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस

मेड़ता  सिटी। ग्राम डांगावास सरहद में राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर शनिवार देर रात्रि एक ट्रक व ट्रेलर की टक्कर हुई में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि ट्रेलर चालक घायल हो गया। वहीं दुर्घटना के बाद जांच में दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से 811 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया, जिसकी बाजार कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है। जिस ट्रक में अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया उसी ट्रक के चालक की मौत होने से रविवार देर रात तक मेड़ता पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई रही। यह अवैध डोडा पोस्त चूरा ट्रक के अंदर पत्थर की गिटियों में तिरपाल से ढककर छिपा कर ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद सूचना मिलने पर मेड़ता पुलिस टीम मौके पर पहुंची, साथ ही पायलट हरेन्द्र तेतरवाल 108 एम्बुलेंस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के दोनों घायल चालकों को इलाज के लिए मेड़ता राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया। थाना मेड़ता सिटी पुलिस टीम की यह कार्यवाही अति. जिला पुलिस अधीक्षक नागौर राजेश मीना एवं मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जेफ के सुपरविजन में मेड़ता थानाधिकारी सीआई राजवीर सिंह के नेतृत्व में मय टीम द्वारा करते हुए मामला दर्ज किया गया।  

घटना के अनुसार शनिवार देर रात को मेड़ता थानाधिकारी सीआई राजवीरसिह मय जाप्ता के सर्किल गश्त कर रहे थे, उस दौरान हैड कांस्टेबल बजरंग सिंह द्वारा दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे जहां दुर्घटनाग्रस्त ट्रक खड़ा था व पार्टस सड़क पर बिखरे पड़े थे तथा सड़क पर प्लास्टिक के फटे हुए कट्टे पड़े थे,  जिनमे से डोडा पोस्त चुरा जैसा पदार्थ व कंकरी (गिटी) बिखरे पड़े थे। ट्रक मे ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति फंसा हुआ था जो दुर्घटना मे लगी चोटों से घायल हो गया था। घायल चालक को बाहर निकाल कर 108 एम्बुलेंस से सीएचसी मेड़ता पहुंचाया। वहीं दूसरे क्षतिग्रस्त ट्रेलर के चालक हीराराम पुत्र जगदीशराम बिश्नोई निवासी साईसर थाना पांचू जिला बीकानेर के लगी चोटों की वजह से उपचार के लिए सीएचसी मेड़ता रवाना किया गया। ट्रक में पाए गए डोडा पोस्त चूरा की नियमानुसार कार्यवाही कर माफिक फर्द जब्ती के जब्त किया गया। ट्रक नम्बर एम. एच. 03 डी.वी. 2025 के चालक की मौत हो गई है जिसकी शिनाख्ती के प्रयास जारी हैं। पुलिस टीम में मेड़ता पुलिस उप अधीक्षक मदनलाल जेफ के सुपर विजन में मेड़ता थानाधिकारी सीआई राजवीर सिंह, हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह, कानि. गणपत गौड, लक्ष्मण, अशोक कुमार, जयनारायण, किशोरीलाल मीणा आदि शामिल रहे।  

 

Post Comment

Comment List

Latest News