साइंस - कॉमर्स में अव्वल रहने के बाद अब बेटियों ने कला में भी मारी बाजी अव्वल

छात्राओं का 97.31 फीसदी रहा रिजल्ट

साइंस - कॉमर्स में अव्वल रहने के बाद अब बेटियों ने कला में भी मारी बाजी अव्वल

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वी आर्ट्स के परिणाम सोमवार को जारी कर दिए। परिणामों में कोटा जिले में भी एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहरा दिया। कोटा जिले का कुल परिणाम 96.26 प्रतिशत रहा।

कोटा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के विज्ञान और वाणिज्य में अपना परचम लहराने के बाद बेटियों ने एक बार फिर कला में भी अपनी बाजीगरी दिखाई। सोमवार को जारी हुए 12वीं के कला वर्ग के परिणाम में बेटियों ने 97. 31 प्रतिशत परिणाम  देकर बेटों से अपने को आगे रखने में सफल रहे रही।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वी आर्ट्स के परिणाम सोमवार को जारी कर दिए। परिणामों में कोटा जिले में भी एक बार फिर बेटियों ने अपना परचम लहरा दिया। छात्राओं का परिणाम 97.31 प्रतिशत रहा। जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 95.21 रहा। परिणाम जारी होने के साथ ही कोटा में विद्यार्थियों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।

कोटा जिले का कुल परिणाम 96.26 प्रतिशत रहा। कोटा में परीक्षा के लिए कुल 15464 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जिनमें 15203 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। इनमें 7556 छात्र और 7646 छात्राएं परीक्षा में मौजूद रहे। जारी परीक्षा परिणामों में 8229 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन, 5773 स्टूडेंट सेकंड डिविजन, 632 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए।

छात्रों की बात की जाए तो 3432 फर्स्ट डिविजन, 3342 सेकंड डिविजन और 420 स्टूडेंट थर्ड डिवीजन पास हुए। कुल 7194 छात्र पास हुए हैं। वहीं छात्राओं की बात की जाए तो 4797 फर्स्ट डिवीजन 2436 सेकंड डिविजन और 212 थर्ड ईयर पास हुई। कुल 7440 छात्राएं पास हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News

दूध में मिला बर्ड फ्लू वायरस, डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि दूध में मिला बर्ड फ्लू वायरस, डब्ल्यूएचओ ने की पुष्टि
विश्व स्वास्थ्य संगठन में वैश्विक इन्फ्लूएंजा कार्यक्रम के प्रमुख वेनकिंग झांग ने कहा कि इन मौजूदा प्रकोपों के दौरान पक्षी...
आकाश गंगा प्रोजेक्ट में हवा से बनेगा शुद्ध पानी
एक दशक से भ्रष्टाचारमुक्त है केंद्र की भाजपा सरकार : राजनाथ
मतदान प्रतिशत की बड़ी गिरावट परिणाम को करेगी प्रभावित
माइक्रोसॉफ्ट ने लाँच किया नया एआई टूल, फोटो से वीडियो बनाने में होगी आसानी 
पहला चरण पूरा : दूसरे की बारी, बारह सीटों पर 58% वोटिंग
मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना