सीडीजीएस समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार फिसला

सेंसेक्स 93.91 अंक उतरकर 55,675.32 अंक पर आ गया, निफ्टी 14.75 अंक फिसलकर 16,569.55 अंक रह गया।

सीडीजीएस समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार  फिसला

मुंबई। वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सीडीजीएस समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार फिसल गया।

मुंबई। वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और सीडीजीएस समेत दस समूहों में हुई बिकवाली से आज कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार फिसल गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 93.91 अंक उतरकर 55,675.32 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 14.75 अंक फिसलकर 16,569.55 अंक रह गया। दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में भी बिकवाली का दबाव रहा। मिडकैप 0.15 प्रतिशत गिरकर 22,739.83 अंक और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत टूटकर 26,240.44 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3557 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1970 में गिरावट जबकि 1429 में तेजी रही वहीं 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 29 कंपनियां लाल जबकि 21 हरे निशान पर रही। बीएसई की 10 समूहों में बिकवाली जबकि शेष नौ में तेजी रही। इस दौरान सीडीजीएस 0.79, एफएमसीजी 0.08, वित्त 0.04, इंडस्ट्रियल्स 0.28, आईटी 0.21, दूरसंचार 0.31, कैपिटल गुड्स 0.53, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.59, टेक 0.04 और रियल्टी समूह के शेयर 0.87 प्रतिशत कमजोर पड़े।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में तेजी का रुख रहा । इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.34, जर्मनी का डैक्स 0.99, जापान का निक्केई 0.56, हांगकांग का हैंगसेंग 2.71 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.28 प्रतिशत चढ़ गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 159 अंक की गिरावट लेकर 55,610.64 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 55,295.74 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। इसके बाद शुरू हुई लिवाली की बदौलत यह दोपहर बाद 55,832.28 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 55,769.23 अंक के मुकाबले 0.17 प्रतिशत फिसलकर 55,675.32 अंक पर आ गया।

इसी तरह निफ्टी भी 54 अंक उतरकर 16,530.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 16,444.55 अंक के निचले जबकि 16,610.95 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 16,584.30 अंक की तुलना में 0.09 प्रतिशत गिरकर 16,569.55 अंक पर   रहा। इस दौरान सेंसेक्स में 21 कंपनियों में बिकवाली जबकि शेष नौ में बढ़त दर्ज की गई। एशियन पेंट ने सबसे अधिक 2.36 प्रतिशत का नुकसान उठाया वहीं टाटा स्टील के शेयर सर्वाधिक 0.99 प्रतिशत के लाभ में रहा। गिरावट पर रहने वाली अन्य प्रमुख कंपनियों में एलटी 0.79, विप्रो 0.52, रिलायंस 0.45, भारती एयरटेल 0.45, एचडीएफसी 0.32, टीसीएस 0.25, एचडीएफसी बैंक 0.19 और एसबीआई 0.16 प्रतिशत शामिल रही।

Post Comment

Comment List

Latest News

मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना मोटर साइकिल रिपेयरिंग में लापरवाही मैकेनिक पर एक लाख रुपए का हर्जाना
आयोग के अध्यक्ष ग्यारसी लाल मीना व सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश भागचंद कुमावत के परिवाद पर दिए।
आमजन को किया लिवर रोगों के प्रति जागरूक
कश्मीर से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का पार्टी का था फैसला : आजाद
इस बार मोदी की बेव नहीं, विकास के मुद्दों पर राजनीति नहीं केवल चुनाव हो : पायलट
राजस्थान में सभी 25 लोकसभा सीट जीतेगी भाजपा : पूनिया
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, बचे 5 जापानी नागरिक
निर्वाचन विभाग की नहीं मिली वोटर पर्ची, बूथ पर मतदान कर्मियों से उलझे लोग