जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को सफलता, दो आतंकवादी ढेर, फायरिंग में 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर एनकाउंटर में सुरक्षाबलों को सफलता, दो आतंकवादी ढेर, फायरिंग में 2 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि इस दौरान फायरिंग में 2 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि इस दौरान फायरिंग में 2 जवान घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने संयुक्त रूप से शुक्रवार तड़के श्रीनगर के आलमदार कॉलोनी दानमार में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान सभी निकास बिंदुओं को बंद करने के बाद एक विशेष क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कारवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को सेना के 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इस बीच कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि घाटी में पिछले करीब 7 महीनों के दौरान विभिन्न मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा के 39 आतंकवादी समेत 78 आतंकवादी मारे गए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
भारत के लोगों में जल रही है। इस ज्योत ने हर भारतीय को शक्ति दी है कि उसे न्याय मिलने...
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा 
पिता-पुत्री के रिश्तों की इमोशनल कहानी है फिल्म बेबी जॉन : धवन