ओपन अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में टोंक के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

एक गोल्ड, तीन रजत और दो कांस्य पदक जीतकर बढ़ाया मान

ओपन अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में टोंक के खिलाड़ियों ने जीते मेडल

टोंक। द-टाइगर मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी टोंक के खिलाड़ियों ने गोवा में आयोजित जूनियर एवं सीनियर अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 31 मई से 2 जून में पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है।

टोंक। द-टाइगर मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी टोंक के खिलाड़ियों ने गोवा में आयोजित जूनियर एवं सीनियर अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 31 मई से 2 जून में पदक जीतकर कीर्तिमान स्थापित किया है। एकेडमी निदेशक कृष्ण मुरारी प्रजापति, संरक्षक व मार्गदर्शक रमेश चंद्र प्रजापत व सोना प्रजापति ने बताया कि यह प्रथम बार ही है जब छात्रों ने मात्र 7 माह के अल्प समय के उत्कृष्ट कोटि के प्रशिक्षण में पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है।


एकेडमी के कोच मानव राजपूत ने बताया कि 9 छात्रों की टीम गोवा खेलने गई, जिसमें अश्मि विजय, राधिका कुंद्रा, दीप्तांशु प्रजापत, लोकेन्द्र वर्मा, नैतिक रघुवंशी, साक्षी गुर्जर, कुशाल वर्मा, धारणा एवं रीत कुमावत शामिल थे। कुशाल पुत्र धन्ना लाल वर्मा ने पुरूष भार वर्ग में स्वर्ण पदक, राधिका कुन्द्रा पुत्री ईश्वर बैरवा व साक्षी गुर्जर पुत्री कैलाश चन्द गुर्जर ने महिला भार वर्ग में रजत पदक, नैतिक रघुवंशी पुत्री राजेंद्र नायक ने पुरुष भार वर्ग में रजत पदक तथा रीत कुमावत पुत्री डॉ. मनेश कुमावत, अश्मि विजय पुत्री रमेश चंद्र विजय ने महिला भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर  जिले का नाम रोशन किया है। एकेडमी निदेशक ने बताया कि ताइक्वांडो एक ऐसी कला है, जिसके जरिए स्वयं की रक्षा करने की न सिर्फ  शक्ति मिलती है, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के अंदर हर तरह की कठिनाइयों से जूझने का हौसला भी प्रबल होता है।

एकेडमी निदेशक ने बताया कि एकेडमी के माध्यम से छात्र-छात्राएं ताइक्वांडो में महारत हासिल कर आगे भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर के अपने जिले व देश का नाम रोशन कर सकेंगे। समारोह में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब बनास टोंक के अध्यक्ष रोहिताश कुमावत, सचिव बादल साहू पार्षद, रोटेरियन सुनील जैन, वसीम खान, अनिल माहेश्वर एवं डॉक्टर प्रदीप गहलोत ने विजेताओं को दुपट्टा व माला पहनाकर स्वागत किया। इसी प्रकार रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समाजिक न्याय संगठन राष्ट्रीय संयोजक अकबर खान ने कुशाल पुत्र धन्ना लाल वर्मा को स्वर्ण पदक जितने पर माला पहनाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई देते हुए द-टाइगर मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी टोंक के निदेशक कृष्ण मुरारी एंव सोना प्रजापत को बधाई दी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जावेद खांन, खुर्शीद खान एवं आदि मौजूद थे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें