कला वर्ग में अक्षिता ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया कमाल

परीक्षा से एक महीने पहले हुआ था आॅपरेशन

कला वर्ग में अक्षिता ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया कमाल

कला वर्ग के परिणाम में सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा की छात्रा अक्षिता कुमारी ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कमाल कर दिया। अक्षिता का परीक्षा से लगभग एक माह पहले आॅपरेशन हुआ, जिसके कारण उसका अध्ययन प्रभावित रहा।

नवलगढ़। कला वर्ग के परिणाम में सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा की छात्रा अक्षिता कुमारी ने 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कमाल कर दिया। अक्षिता का परीक्षा से लगभग एक माह पहले ऑपरेशन हुआ, जिसके कारण उसका अध्ययन प्रभावित रहा। स्वास्थ्य समस्याओं के बावजूद भी उसने अपने हौसले व कठिन परिश्रम से ये मुकाम हासिल कर विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन किया।

कठिन परिश्रम से ये मुकाम हासिल

अक्षिता मूलत: भैड़ा की ढ़ाणी, झुन्झुनूं निवासी अशोक भैड़ा व माता संतोष देवी की पुत्री है। अक्षिता के माता-पिता दोनों पेशे से अध्यापक है। अक्षिता प्रतिदिन पांच घंटे अध्ययन करती थी। अक्षिता आगे पढ़कर सिविल सेवा में जाना चाहती है। अक्षिता ने बताया कि लगातार परिश्रम व अनुशासन ही सफलता की कुँजी है।अक्षिता ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापक व विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा को दिया है। अक्षिता की सफलता से माता-पिता व परिवार हर्ष से झूम उठे व विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय में अक्षिता को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच व अध्यापक उपस्थित रहे।

Tags:

Post Comment

Comment List

Latest News