जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी

क्रमिक अनशन छठे दिन भी जारी रहा

जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी

नवलगढ़। बदराणा जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को भी उपखण्ड कार्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। समिति के सदस्यों ने बदराना जोहड़ में नियमों के विरुद्ध गलत रास्ते सड़क बनाने पर नवलगढ़ प्रशासन का विरोध नारे बाजी करके किया।

 नवलगढ़। बदराणा जोहड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को भी उपखण्ड कार्यालय परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया। समिति के सदस्यों ने बदराना जोहड़ में नियमों के विरुद्ध गलत रास्ते सड़क बनाने पर नवलगढ़ प्रशासन का विरोध नारे बाजी करके किया। 

इस दौरान जुबेर खोखर, राजेश पूनिया, ललित कुमावत, विशाल सोलंकी ने क्रमिक अनशन कर धरना दिया। प्रताप पूनिया ने बताया की सभी विभागों के अधिकारी मौन है। जनता मैं आक्रोश पैदा हो रहा है। उपखंड अधिकारी समिति से कोई वार्तालाप नही कर रही है। आने वाले समय में नवलगढ़ प्रशासन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

डॉ सुमन कुलहरी ने कहा की नवलगढ़ प्रशासन की हटधर्मिता कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रही है। नवलगढ़ की जनता का सब्र ना लिया जाए। इस दौरान अर्जुन वाल्मीकि, जयप्रकाश शर्मा, मनोज सोनी, हरिसिंह सोलंकी, ओमप्रकाश सैनी, जयराम सिंह, एजाज बेहलीम, मोहन चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, चंद्रशेखर रावल, केसरदेव यादव, श्रीराम डूडी, रतन लाल कुमावत, मनोज सबल, सरजीत झाझड, रामोतार मुरारका, सज्जन सिंह पूनिया, गौतम खंडेलवाल, विनीत कुमावत, तुलसीराम, आशुतोष सुरोलिया, ताराचंद पिलानिया, अब्दुल रौफ, धनेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें