धौलपुर: नेशनल हाइवे-11 बी पर भीषण हादसा, बोलेरो-कार की टक्कर में 4 लोगों की मौत, 3 घायल
धौलपुर जिले में बाड़ी और सरमथुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11बी पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बोलेरो में सवार 2 लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धौलपुर। धौलपुर जिले में बाड़ी और सरमथुरा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11बी पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बोलेरो और कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार 5 में से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। बोलेरो में सवार 2 लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि कार टक्कर के बाद सड़क से उतर कर 10 फीट गहरे गड्ढे में गिर गई और उसकी छत अलग हो गई।
पुलिस वृत्त अधिकारी बाबू लाल मीना ने बताया कि यह हादसा सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-11बी पर बरौली बिजली घर के पास हुआ। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। मीणा ने बताया ये लोग उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रहने वाले थे और करौली जिले में कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही बोलेरो से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार रितेश (30), अरविंद (30), प्रमोद (32), देवेंद्र (35) की मौत हो गई, जबकि प्रवीण (35) गंभीर घायल हो गया। बोलेरो में सवार बृजेश और उसका ड्राइवर भी घायल हो गए।
Comment List