PM मोदी से मिले एनसीपी चीफ शरद पवार, करीब एक घंटे तक चली मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

PM मोदी से मिले एनसीपी चीफ शरद पवार, करीब एक घंटे तक चली मुलाकात, सियासी अटकलें तेज

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी और पवार की प्रधानमंत्री आवास पर हुई यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज हैं। पिछले महीने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की थी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी और पवार की प्रधानमंत्री आवास पर हुई यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली। इस मुलाकात के बाद चर्चाएं तेज हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से इस मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की गई है। पीएम मोदी से मीटिंग को लेकर शरद पवार ने कहा कि यह आधिकारिक मुलाकात थी। इसमें राष्ट्रहित के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई। पिछले दिनों सहकारी बैंकों के संबंध में प्रधानमंत्री को लिखे पत्र को लेकर उन्होंने मोदी से मिलने का समय मांगा था और इसी मुद्दे पर चर्चा करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि सहकारी बैंक राज्य सरकार के तहत आते है तथा यह पूरी तरह से राज्यों का मसला है और इसमें किसी भी तरह का हस्तक्षेप राज्य के अधिकारों में दखल है।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार पिछले 2 दिनों से दिल्ली में हैं और आज उन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक के मुद्दे पर पीएम मोदी से मुलाकात की। राज्यसभा में भाजपा के सदन के नेता के रूप में नियुक्त होने के बाद पीयूष गोयल ने दो दिन पहले खुद उन्हें शिष्टाचार भेंट दी। शुक्रवार को शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की। इस दौरान पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने भी वहां मौजूद थे। सरकार ने उन्हें सीमा पर स्थिति से अवगत कराया, ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए पूर्व रक्षा मंत्रियों के रूप में उनके अनुभव के बारे में महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

सियासी अटकलों के बीच नवाब मलिक ने कहा कि राजनीति विचारों के आधार पर होती है, संघ का राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रवाद में ज़मीन आसमान आ अंतर है। नदी के दो छोर कभी नहीं मिल सकते, ये सच्चाई है। भाजपा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एक साथ आना असंभव है। बता दें कि राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल से मुलाकात के बाद संसद के मानसून सत्र से दो दिन पहले प्रधानमंत्री से राकांपा नेता की इस मुलाकात को महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार के घटक दलों के बीच चल रही तनातनी की खबरों के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Post Comment

Comment List

Latest News

संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका संविधान ने दिया सरकार बदलने का अधिकार, सुरक्षा कवच को तोड़ने की हो रही है कोशिश : प्रियंका
भारत के लोगों में जल रही है। इस ज्योत ने हर भारतीय को शक्ति दी है कि उसे न्याय मिलने...
सदन में मल्लिकार्जुन खड़गे का अपमान निंदनीय, देश के लोगों से माफी मांगे सत्तापक्ष : डोटासरा
कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले पीसीसी में हो रहा रंग-रोगन
सरकार के एक साल पूरे होने पर सड़क परियोजनाओं का होगा शिलान्यास : दीया
गोविंद डोटासरा ने सरकार पर साधा निशाना, नौकरी की घोषणा युवाओं के साथ छलावा 
आरबीआई को मिली बम से उड़ाने की धमकी, आसपास के इलाकों में बढ़ाई सुरक्षा 
पिता-पुत्री के रिश्तों की इमोशनल कहानी है फिल्म बेबी जॉन : धवन