मुख्य पाइप लाइन में लीकेज से बहा सैकड़ों क्यूसेक पानी

दुकानों में भरा पानी, सामान हुआ खराब, 6 घंटे तक बाधित रही पेयजल आपूर्ति

मुख्य पाइप लाइन में लीकेज से बहा सैकड़ों क्यूसेक पानी

सुल्तानपुर नगर पालिका द्वारा मुख्य बाजार में करवाए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान सोमवार रात्रि में सड़क के साइड में जेसीबी मशीन से खुदाई के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार को मुख्य पेयजल पाइप लाइन करीब 4 जगह फूट गई। जिससे सैकड़ों क्यूसेक पानी व्यर्थ बह गया।

सुल्तानपुर।  सुल्तानपुर नगर पालिका द्वारा मुख्य बाजार में  करवाए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान सोमवार रात्रि में सड़क के साइड में जेसीबी मशीन  से खुदाई के दौरान कस्बे के मुख्य बाजार में मंगलवार को मुख्य पेयजल पाइप लाइन करीब 4 जगह फूट गई। जिससे संैकड़ों क्यूसेक पानी व्यर्थ बह गया।

जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बाजार में पेयजल पाइप लाइन में मंगलवार को 4 जगह लीकेज हो गया। जिससे सैंकड़ों क्यूसेक पानी व्यर्थ बहने के साथ ही कई दुकानों में पानी भर गया। दुकानदारों का सामान खराब हो गया। साथ ही कस्बे के कई मोहल्लों में 6 घंटे तक पेयजल सप्लाई बाधित रहने से समय पर नलों में पानी नहीं आ सका। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। कस्बे के मुख्य बाजार में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान सोमवार रात्रि में सड़क के साइड में जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई की गई थी जिससे पाइप लाइन लीकेज हो गई। जिसके चलते कस्बे में पेयजल सप्लाई भी करीब 6 घंटे तक बाधित रही। दोपहर के समय जैसे ही कोटा रोड की पेयजल सप्लाई छोड़ी गई वैसे ही मुख्य लाइन में से करीब चार-पांच जगह से फव्वारे निकलने लगे। बौछार की रफ्तार इतनी तेज थी कि आसपास की दुकानों में पानी भर गया।

दुकानों के शटर लगाकर किया बचाव
जानकारी के अनुसार कुछ दुकानदारों ने तो पानी की बौछार से बचने के लिए दुकानों के शटर तक लगा लिए। पाइप लाइन लीकेज होने से करीब 6 घंटे तक पेयजल सप्लाई बाधित रही। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पाइपलाइन लीकेज होने से उससे निकलने वाला पानी दुकान में भर गया। जिससे दुकान में रखा सामान खराब हो गया। कपड़े की दुकान होने से कपड़े गीले हो गए। शीघ्र ही दुकान का शटर लगा कर ज्यादा पानी अंदर आने से रोका।
-रमेश नामा, व्यापारी

दोपहर के समय अचानक ही पाइपलाइन लीकेज हो जाने से एकदम से ही पानी दुकानों में आना शुरू हो गया। पानी से बचाव के लिए लिकेज पर कुछ पत्थर डालकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह प्रयास विफल हुआ और दुकानों में पानी ही पानी हो गया।
-गोलू शर्मा एवं भवानी शंकर शर्मा, व्यापारी

दोपहर के समय जैसे ही कोटा रोड की सप्लाई को चालू किया गया तो रात्रि में इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई पाइप लाइनों से तेजी से पानी की बौछार निकलने लगी। जिससे दुकानों में पानी भर गया।
-पूरन मेहरा, फोटो दुकान मालिक 

नगर में सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान पाइप लाइन लीकेज हो गई। जिसे संबंधित विभाग द्वारा शीघ्र ही दुरुस्त करा कर कस्बे वासियों के लिए पेयजल सप्लाई शुरू करा दी गई है।
-हेमलता शर्मा, चेयरमैन, नगर पालिका,
 सुल्तानपुर

इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान मुख्य पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसे दुरुस्त करवा दिया गया है। कस्बे के जिन वार्डों में पेयजल सप्लाई बाधित हुई थी, उनकी सप्लाई देर शाम तक चालू करवा दी है।
-दिनेश गोचर, जेईएन, पीएचईडी

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें