जलदाय विभाग की जमीन पर गांजे की पैदावार

आबकारी विभाग ने कटवाए गांजे के पौधे

जलदाय विभाग की जमीन पर गांजे की पैदावार

हिण्डौन सिटी। शहर के खरैटा रोड स्थित जलदाय विभाग का पम्प हाउस परिषद में उगी गांजे की पैदावार को आबकारी विभाग ने कटवाने की कार्रवाई की गई।

हिण्डौन सिटी। शहर के खरैटा रोड स्थित जलदाय विभाग का पम्प हाउस परिषद में उगी गांजे की पैदावार को आबकारी विभाग ने कटवाने की कार्रवाई की गई। प्रहलाद कुण्ड के पास जलदाय विभाग के पम्प हाउस पर आबकारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि पम्प हाउस परिषद में गांजे की काफी पैदावार की जानकारी मिली, जिसको उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जलदाय विभाग की पम्प हाउस की खाली पडी सरकारी जमीन पर गांजी की पैदावार का सत्यापन कराया, जहां गांजे की बहुत सी पैदावार मिली। जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि खाली पडी हुई जमीन पर बाहरी लोग गांजे का धूम्रपान के दौरान बीजो को निकालकर पटकने से गांजे के पौधे परिषद में उग हो गए है। जिसको लेकर आबकारी विभाग ने जलदाय कर्मचारियों की मौजूदगी में मजदूरो से गांजे की पैदावार को कटवाने की कार्रवाई की गई। जिसमें 130 गांजे के पेडो को कटवाने की कार्रवाई दुरस्त की गई।

Post Comment

Comment List

Latest News