महंगाई, उत्पादन लागत, ईएमआई बढ़ेगी, तरलता की कमी आएगी

रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में एक माह के अन्तराल में फिर की वृद्धि

महंगाई, उत्पादन लागत, ईएमआई बढ़ेगी, तरलता की कमी आएगी

फैडरेशन ऑफ ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (फोर्टी) और अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) ऑल राजस्थान ट्रेड एंड एग्रीकल्चर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एराटिया) ने आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा पर रोष व्यक्त करते हुए यह रेपो दर महंगाई को और बढ़ाएगी।

जयपुर। फैडरेशन ऑफ ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज (फोर्टी) और अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसिएशन (आरतिया) ऑल राजस्थान ट्रेड एंड एग्रीकल्चर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एराटिया) ने आरबीआई की मौद्रिक नीति की घोषणा पर रोष व्यक्त करते हुए यह रेपो दर महंगाई को और बढ़ाएगी।

ऋण और महंगा होगा
कोरोना के बाद उबरते बाजार में बैंकों के महंगे ऋण से नकदी की कमी आएगी। तरलता के घटने से बाजार में कारोबारी गतिविधियों में एक बार फिर से रुकावट पैदा होने की आशंका हो गई है। - सुरेश अग्रवाल, फोर्टी अध्यक्ष

महंगाई और बढ़ेगी
आरबीआई की रेपो रेट बढ़ने का सभी वर्गो पर असर पड़ेगा। महंगाई बढ़ेगी। दस लाख के ऋण पर 300 रुपए ईएमआई बढ़ जाएगी। - बनेचंद जैन, एराटिया अध्यक्ष

आवास खरीदना महंगा पड़ेगा
सभी तरह के लोन की दरों में वृद्धि हो गई, जिसका असर बाजार पर दिखने लगा था, सबको आवास की केन्द्र सरकार की योजना पर विपरीत रूप से पड़ेगा। जिससे मकान निमार्ण क्षेत्र से जुड़े व्यापारीए कर्मचारी एवं श्रमिकों को आर्थिक परेषानी का सामना करना पडेगा। - कमल कंदोई, आरतिया मुख्य सलाहकार

Read More राव राजेंद्र ने किया रोड शो, उमड़ी भारी भीड़

किस्त का भार बढ़ेगा
आमजन की जेब से प्रतिमाह ईएमआई व ब्याज के रूप ज्यादा पैसा देना पड़ रहा है। इस संदर्भ में आरबीआई गर्वनर को पत्र लिखकर फिर से विचार करने तथा बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए अन्य कोई रास्ता निकालने की मांग की है। - प्रेम बियानी, आरतिया कार्यकारी अध्यक्ष

Read More हर माह 20 हजार चालान, यातायात व्यवस्था ज्यों की त्यों

उत्पादन लागत बढ़ेगी
रेपो रेट में 0.40 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी तथा एक माह बाद ही फिर 0.50 प्रतिशत की वृद्धि करने से करीब-करीब एक प्रतिशत की वृद्धि हो गई है। जिसका असर उसकी उत्पादन लागत पर पड़ेगा साथ ही उत्पाद की लागत बढ़ने से वैश्विक बाजार में उस उत्पाद की उपयोग में कमी आने की पूर्ण संभावना है। - विष्णु भूत आरतिया प्रदेशाध्यक्ष 

Read More घर में चोर घुस आने के भ्रम में 75 वर्षीय महिला ने निगली सोने की चेन

आर्थिक संकट बढ़ेगा
आरबीआई की ओर से अचानक से मात्र एक माह के अन्तराल में दो बार रेपो दरों में वृद्धि किये जाने से जो व्यापार व उद्योग जगत पर पुन: आर्थिक संकट मंडराने लगा है। जो व्यवसायी व उद्योगपति बैंकों के माध्यम से लोन लेकर अपना व्यापार चला रहे थे, उनको भारी जटिलताओं का सामना करना पड़ेगा। -
आशीष सराफ, आरतिया मुख्य संरक्षक

Post Comment

Comment List

Latest News