सड़क खोद कर जिम्मेदार अधिकारी भूले, कस्बेवासियों का निकलना हो रहा मुश्किल

जगह-जगह लग रहे है मिट्टी के ढेर, पाइप लाइन डालने के बाद सड़क ठीक करने का इंतजार

सड़क खोद कर जिम्मेदार अधिकारी भूले, कस्बेवासियों का निकलना हो रहा मुश्किल

अरनेठा कस्बे में पिछले एक महीने से सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो रही है। जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए है। कस्बेवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अरनेठा। अरनेठा कस्बे में पिछले एक महीने से सड़कों पर आवाजाही मुश्किल हो रही है। जगह-जगह मिट्टी के ढेर लगे हुए है। कस्बेवासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जलदाय विभाग ने कस्बे की गलियों को पेयजल योजना को लेकर सड़कें खोदी थी। इसके बाद पाइप लाइन भी डाल दी गई। लेकिन सड़कों की हालत को एक माह बितने के बाद भी नहीं सुधारा जा रहा है। जिम्मेदार अधिकारियों की बेपरवाही आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

अरनेठा के रहने वाले नेमीचंद चांदीजा का कहना है कि पिछले एक महीने पहले जलदाय विभाग द्वारा  पेयजल योजना को लेकर सम्पूर्ण गांव की गली मोहल्ले की गलियों की सड़कों को  खोद दिया गया। पाइप डालने के बावजूद  मिट्टी को नहीं दबाया गया। सड़क उबड़ खाबड़ बनी हुई है। जिससे आवाजाही मुश्किल हो गई है।  रामपाल सैनी ने बताया कि जगह-जगह मिट्टी का ढेर लग रहा है। जिससे लोगों को रोजमर्रा के कामकाज में परेशानी हो रही है। आवागमन के साधनों  की आवाजाही मुश्किल हो गई है। गांव की गलियों के रास्तों में मिट्टी के ढेर लग गए हैं। ग्रामीण राजू सुमन, पारी बाई माली ग्रामीणों का कहना हैं अब बारिश आने वाली हैं। जगह जगह मिट्टी फैली हुई हैं। इसको ठीक प्रकार के पेक नही किया तो शायद बारिश के मौसम में समस्त प्रकार के आवागमन को भारी असुविधा हो जायेगी। इस मामले आवश्यक संज्ञान लेकर वापस पहले जैसे ही रोड को सीसी करवाकर आमजन को राहत प्रदान किया जाना चाहिए।

सड़कों को आने जाने लायक इसको करवा देंगे। एक बारिश आने के बाद मिट्टी जम जायेगी। उसके बाद सीसी करवाएंगे तो ज्यादा ठीक रहेगा।- सुरेंद्र बैरवा, एईएन जलदाय विभाग केशवरायपाटन

कोई भी एजेंसी खुदाई करे उस एजेंसी की जिम्मेदारी बनती हैं कि वापस उसको नियमानुसार सड़क ठीक करके रास्तों को पहले जैसा सुचारू चालू करे । मामले की जांच करवा लेते हैं। नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। - बलबीर सिंह चौधरी,एसडीएम केशवरायपाटन

Post Comment

Comment List

Latest News

चुनाव के पहले चरण में कई सीटें बनी हॉट, कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर चुनाव के पहले चरण में कई सीटें बनी हॉट, कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
दो सीट सीकर में माकपा और नागौर में आरएलपी से कांग्रेस ने गठबंधन किया है। गठबंधन प्रयोग की सफलता पर...
मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत
गर्मियों में वन्यजीवों की बदलेगी डाइट
आकरा वार होने से एक अप्रैल को मनेगा बास्योड़ा
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो