शहरों में मनरेगा की तर्ज पर रोजगार योजना के कार्य शुरू

नगरीय निकायों ने योजना के कार्य शुरू कर दिए

शहरों में मनरेगा की तर्ज पर रोजगार योजना के कार्य शुरू

मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिवस का रोजगार मुहैया करवाने की स्कीम्स का अभी विधिवत शुभारंभ होना बाकी है, लेकिन कुछ नगरीय निकायों ने योजना के कार्य शुरू कर दिए हैं।

जयुपर। मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 100 दिवस का रोजगार मुहैया करवाने की स्कीम्स का अभी विधिवत शुभारंभ होना बाकी है, लेकिन कुछ नगरीय निकायों ने योजना के कार्य शुरू कर दिए हैं। डीएलबी के संज्ञान में आने के बाद अब सभी निकायों के आयुक्त व अधिशाषी अधिकारियों को पाबंद किया है कि मुख्यमंत्री के योजना का विधिवत शुभारंभ किए जाने के बाद ही निकायों में कार्यों का प्रारंभ व संपादित करने की कार्रवाई की जाए। डीएलबी निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने सभी निकायों के आयुक्त व ईओ को निर्देशित कर आदेश जारी किए हैं, जिसमें बताया कि योजना के शुभारंभ होने तक स्थानीय निकाय स्तर पर संपादित की जाने वाली कार्रवाई को पूरा किया जाए। अगले सप्ताह योजना में श्रमिकों को भुगतान संबंधी प्रक्रिया के संबंध में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।

ये पूर्व तैयारी के निर्देश
- योजना के तहत संपादित किए जाने वाले कार्यों का चयन कर कार्य योजना तैयार करना
- चयनित कार्यों के तकमीने तैयार करना
- चयनित कार्यों बाबत श्रम व सामग्री का निर्धारण
- संबंधित अधिशाषी अभियंता की ओर से तकनीकी परीक्षण करवाना
- अनुमोदित कार्यों की सक्षम स्तर से तकनीकी स्वीकृति जारी करवाना
- जिला स्तरीय समिति से कार्यों का बजट सीमा के अंदर अनुमोदित करवाना
- अनुमोदित कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करना
- अनुमोदित कार्यों से संबंधित समस्त सूचना पोर्टल पर अपलोड करना
- जॉब कार्ड जारी कर प्रपत्र-1 में श्रमिकों से मांग को संकलित करना व कार्यवार उनका नियोजन करना
- प्रपत्र-5 में अकुशल और कुशल श्रमिकों के लिए कार्यवार मस्टररोल जारी करना



Post Comment

Comment List

Latest News