देश में कोरोना: 24 घंटे में आए 30093 नए संक्रमित, 374 मौतें, एक्टिव केस में आई 15535 की कमी
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 15,535 सक्रिय मामले घटे हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,093 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गया है।
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 15,535 सक्रिय मामले घटे हैं और 374 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30,093 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गया है। इस दौरान 45,254 मरीजों के स्वस्थ होने से इस जानलेवा संक्रमण को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 53 हजार 710 हो गई है। देश में सक्रिय मामले 15,535 घटकर 4 लाख 6 हजार 130 रह गए हैं। इसी अवधि में 374 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4 लाख 14 हजार 482 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी और रिकवरी दर बढ़कर 97.37 फीसदी हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7,100 घटकर 99,709 रह गए हैं, जबकि 60 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,27,097 हो गया है। केरल में सक्रिय मामले 3,333 घटकर 1,22,202 हो गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 15,408 लोगों की मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोविड-19 के एक्टिव केस 1,764 कम होकर 27,550 रह गए हैं तथा मृतकों का आंकड़ा 36,197 हो गया है। तमिलनाडु में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 615 घटकर 27,282 रह गई है, जबकि अब तक 33,752 लोग जान गंवा चुके हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 23,570 रह गए हैं और इस घातक संक्रमण ने 13,154 लोगों की जिंदगी लील ली है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 352 घटकर 12,759 रह गए हैं, जबकि इस संक्रमण से 18,011 लोगों की मौत हुई है।
तेलंगाना में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 12 बढ़कर 9,836 हो गए हैं, जबकि इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 3,764 लोगों की मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 250 घटकर 3,469 रह गए हैं और अब तक 13,500 लोग दम तोड़ चुके हैं। पंजाब में एक्टिव केस 93 घटकर 953 रह गए हैं, जबकि 16,237 मरीजों की मौत हुई है। गुजरात में सक्रिय मामले 50 घटकर 443 रह गए हैं तथा अब तक 10,076 लोगों की मौत हुई है। राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 25 घटकर 567 रह गए हैं और अब तक 25,030 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 17 घटकर 202 रह गए हैं, जबकि 10,512 लोगों की जान चली गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 74 घटकर 1,188 रह गए हैं और इस जानलेवा संक्रमण के कारण अब तक 22,728 लोग दम तोड़ चुके हैं।
Comment List