भंडारे के दौरान हुआ हादसा पांडाल में दौड़ा करंट, एक की मौत

दर्जन भर लोग हुए करंट का शिकार

भंडारे के दौरान हुआ हादसा पांडाल में दौड़ा करंट, एक की मौत

जिले के मनियां थाना इलाके के गांव सकतपुर में रविवार को भागवत सप्ताह के भंडार के दौरान पांडाल में करंट दौड़ गया। जिससे करीब दर्जन भर लोग करंट की चपेट में आ गए। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है, वहीं अन्य का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

धौलपुर। जिले के मनियां थाना इलाके के गांव सकतपुर में रविवार को भागवत सप्ताह के भंडार के दौरान पांडाल में करंट दौड़ गया। जिससे करीब दर्जन भर लोग करंट की चपेट में आ गए। जिसमें से एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है, वहीं अन्य का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी अनुसार गोकुल सिंह बघेल द्वारा सकतपुर गांव में सप्ताह का आयोजन कराया गया था। जिसका रविवार को भंडारा था, इस दौरान दोपहर में तेज आंधी आई। जिससे टेंट उड़ने लगा। जिस पर यहां मौजूद लोगों ने टेंट को पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान टेंट ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को छू गया।

जिससे पांडाल और उसके लोहे के खंभों में करंट दौड़ गया। जिससे करीब दर्जन भर लोग करंट की चपेट में आ गए। इसमें से दो जनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल धौलपुर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक राजकुमार कुशवाहा पुत्र देव किशोर निवासी मुस्तफाबाद को मृत घोषित कर दिया। वहीं भोला पुत्र मुन्नालाल निवासी सकतपुर को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया।जिसका परिजन आगरा के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक युवक राजकुमार की करीब 8 माह पहले ही शादी हुई थी।

वहीं करंट की चपेट में आने से झुलसे 7 जनों को सूआ का बाग मनियां स्थित कलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलावती अस्पताल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि उनके यहां भगवती प्रसाद निवासी मुस्तफाबाद, सुंदर सिंह व विजय सिंह निवासी सकतपुर, सनी देओल व अमित निवासी ऐदलपुर तथा जीतेंद्र निवासी सूआ का बाग का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को हल्का करंट लगा था, जिन्हें अस्पताल नहीं ले जाया गया। घटना की सूचना मिलते ही मनियां थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलते ही राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा भी कलावती अस्पताल पहुंचे, जिन्होंने करंट से झुलसे लोगों की कुशल क्षेम पूछी और अस्पताल के डायरेक्टर प्रमोद कुमार शर्मा को उचित उपचार करने के निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप सिद्दारमैया ने आरक्षण नीतियों में मोदी के दावों का किया खंडन, ज्ञान की कमी का लगाया आरोप
कांग्रेस ने आरक्षण कोटा पिछड़े वर्गों और दलितों से मुसलमानों को स्थानांतरित कर दिया है, एक झूठ है। उन्होंने प्रधानमंत्री...
लोकसभा चुनाव की राजस्थान में भजनलाल शर्मा ने संभाली कमान, किए धुआंधार दौरे 
रोड़वेज अधिकारियों को अब समय से पहुंचना होगा कार्यालय, लगाई बायोमेट्रिक मशीन
अखिलेश ने कन्नौज से भरा पर्चा, चुनावी जंग हुई दिलचस्प
एक समाज के प्रत्याशियों वाली सीटों पर अन्य बाहुल्य जातियों के भरोसे मिलेगी जीत
बाल वाहिनी अब होंगी और अधिक सुरक्षित
पुलिया का काम सात माह से अटका पड़ा, बढ़ी दिक्कतें