सहारा-सेबी विवाद में किरोड़ी कूच: सेंट्रल पार्क पर पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे किरोड़ी

'सेबी हमारा पैसा वापस दो: सहारा

सहारा-सेबी विवाद में किरोड़ी कूच: सेंट्रल पार्क पर पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे किरोड़ी

किरोड़ी का बस्सी से जयपुर के सेबी ऑफिस कूच, बड़ी संख्या में लोग हैं साथ

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार दोपहर बस्सी में सहारा इंडिया परिवार के जमाकर्ता और अपने समर्थकों के साथ जयपुर के सेबी दफ्तर की ओर किया कूच कर दिया। मीणा यहां उन लोगों को अपने साथ लेकर आए हैं जिनके सहारा इंडिया में पैसे जमा हैं और दूसरे वो जो सहारा में एजेंट है। किरोड़ी ट्रैक्टर पर बैठकर सैकड़ों वाहनों के साथ बस्सी से रवाना हुए थे जो अब सेबी के दफ्तर पहुंचे हैं। यहां भी सहारा इंडिया में जमाकर्ताओं के पैसे दिलवाने के संबंध में सेबी अधिकारियों से मिलेंगे और उन्हें कार्रवाई करने की मांग का ज्ञापन सौंपेंगे। किरोड़ी के साथ आए लोगों ने हाथ में सेबी के खिलाफ तख्तियां ले रखी है। तख्तियों पर लिखा है, 'सेबी हमारा पैसा वापस दो।'

हालांकि किरोड़ी को सेबी दफ्तर से पहले ही सेंट्रल पार्क के बाद पुलिस जाब्ते ने किरोड़ी लाल मीणा को रोक दिया। ऐसे में नाराज किरोड़ी मीणा वहीं धरने पर बैठ गए।

Post Comment

Comment List

Latest News