राज्य सरकार ईआरसीपी के नाम पर कर रही है जनता को गुमराह, अधूरी योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा, किरोड़ी

राज्य सरकार मध्यप्रदेश सरकार से सहमति पत्र लेकर केन्द्र को भेजे, योजना को मंजूरी दिलाना मेरी जिम्मेदारी

 राज्य सरकार ईआरसीपी के नाम पर कर रही है जनता को गुमराह,  अधूरी योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजा, किरोड़ी

धार्मिक कार्यक्रम को सम्बोधित डा. किरोड़ीलाल मीना ने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस सरकार ईआरसीपी के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। सोशल मीडिया व जगह जगह लोग ईआरसीपी के झंडे बैनर लेकर प्रचार प्रसार करने के साथ मोदी से इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे है।

रामगढ़ पचवारा। शाहजहांपुरा स्थित भैंरू बाबा की बगीची में चल रहे 21 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत में प्रतिदन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को महायज्ञ में राज्यसभा सांसद डा.किरोडी लाल मीना, दौसा सांसद जसकौर मीना, भाजपा नेता रामबिलास मीना शामिल होकर क्षेत्र में सुखसमृद्धि की कामना की। धार्मिक कार्यक्रम को सम्बोधित डा. किरोड़ीलाल मीना ने कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि कांग्रेस सरकार ईआरसीपी के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है। सोशल मीडिया व जगह जगह लोग ईआरसीपी के झंडे बैनर लेकर प्रचार प्रसार करने के साथ मोदी से इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे है।

लेकिन अधिकतर लोगों को इस योजना की पूरी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने अधूरी योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजी है, जिससे पूर्वी राजस्थान के 150 से अधिक तालाबों तक पानी नहीं पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि योजना के तहत कोटा- बारा से चम्बल नदी का पानी सवाईमाधोपुर के सूरवाल, मोरेल बांध, कानोता, जमवारामगढ बांध सहित 26 बांधों में पानी पहुंचेगा ऐसे में क्षेत्र के करीब 150 बांध व तालाबों तक पानी नहीं पहुंच पाएगा, मैं चाहता हूं कि पूर्वी राजस्थान के सभी बांध एंव तालाबों को शामिल करें। 

मीना ने कहा कि गहलोत सरकार मध्यप्रदेश सरकार से सहमति पत्र लेकर केन्द्र सरकार को भेजे। योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाने की जिम्मेदारी मेरी है।  इस दौरान मीणा ने शाहजहांपुरा गांव में सांसद कोटे से बाउंड्रीवाल मय सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए राशि देने की घोषणा की।  इस अवसर पर सांसद का कमेटी की ओर से 51 किलो की  फूल-माला से भव्य स्वागत किया ।

इससे पूर्व यज्ञ स्थल पर सांसद जसकौर मीणा ने भैंरू महाराज के दर्शन कर स्वामी अनिरूदाचार्य महाराज का आशीर्वाद लिया। महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री सुमन मीना खुर्रा, राहुवास भाजपा मंडल पूर्व अध्यक्ष पोकरमल सैनी ,अनिल बुर्जा, विनोद कोरका, पंचायत समिति सदस्य मनीषा देवी, मोतीलाल, रामकरण ठेकेदार, रामबिलास, उप सरपंच हरीराम मीणा, रमेश रामपुरा, बाबुलाल ,रामपुरा ,भरतलाल ,पिंन्टू कुमार, प्रभू लाल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Read More बढ़ रहे डॉग बाइट के केस, आचार संहिता में अटके टेंडर

Post Comment

Comment List

Latest News