होटलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग: वारदात के लिए हथियार सप्लाई करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

वारदात के लिए हथियार सप्लाई करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

होटलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग: वारदात के लिए हथियार सप्लाई करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बीते 1 मार्च की रात्रि करीब 9 बजे क्षेत्र के तीन होटलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए रंगदारी वसूलने की धमकी देने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने वारदात के लिए हथियार सप्लाई करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है

कोटपूतली। बीते 1 मार्च की रात्रि करीब 9 बजे क्षेत्र के तीन होटलों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए रंगदारी वसूलने की धमकी देने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने वारदात के लिए हथियार सप्लाई करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। ज्ञात रहे कि हार्डकोर अपराधी प्रदीप रावत की गैंग गु्रप 6161 ने सरगना प्रदीप रावत के नेतृत्व में करीब 8 बदमाशों ने एक ही समय पर कोटपूतली के मुख्य चौराहे स्थित होटल राधा रानी, राजमार्ग पर ग्राम पूतली स्थित होटल कमलनाथ (सिंगा होटल) व ग्राम कंवरपुरा स्थित होटल कानजी पर अंधाधुंध ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए रंगदारी वसूलने के लिए 50 हजार रूपये मासिक का पर्चा होटलों के काउन्टरों पर फेंक कर अवैध वसूली की धमकी दी थी।

जिसके बाद पुलिस ने लगातार कार्यवाही करते हुए मुख्य अभियुक्त प्रदीप रावत समेत करीब आधा दर्जन अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था। मामले में अब पुलिस ने मुख्य अभियुक्त प्रदीप रावत को अवैध आर्म्स हथियार सप्लाई करने वाले अभियुक्त अमित सिंह उर्फसोनू सिंह (28) पुत्र महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम आलमपुर थाना बानसूर जिला अलवर को बानसूर के कांकरिया स्टैण्ड से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सवाई सिंह ने बताया कि अभियुक्त अमित सिंह पूर्व में भी टॉप 10 वांछित अपराधियों में चिन्हित हो चुका है। साथ ही वर्ष 2017 में भी बानसूर थाने में हत्या की वारदात में गिरफ्तार हो चुका है

Post Comment

Comment List

Latest News

राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग   राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
राजस्थान में अब गर्मी का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते आगामी कुछ दिनों में तेज गर्मी के साथ...
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत
तेलंगाना में तेज हवा से ढहा 8 साल से बन रहा पुल