भाजपा में परिवारवाद का राइडर, पार्टी के कई चेहरों पर लगेगा ग्रहण

पहले से परिवार के सदस्य जनप्रतिनिधि तो नियम लागू होने पर स्थिति साफ नहीं

भाजपा में परिवारवाद का राइडर, पार्टी के कई चेहरों पर लगेगा ग्रहण

पीएम नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में हुए राष्टÑीय पदाधिकारियों की बैठक में और फिर हाल ही में भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवारवाद पर वार किया है।

जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने जयपुर में हुए राष्टÑीय पदाधिकारियों की बैठक में और फिर हाल ही में भाजपा के राष्टÑीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के परिवारवाद पर वार किया है। भाजपा में एक परिवार से एक टिकट देने को लेकर तो नड्डा ने हाल ही में साफ बयान दिया है। ऐसे में राजस्थान में भाजपा के कई बड़े नेताओं और पार्टी में सक्रिय उनके परिजनों पर चुनाव लड़ने पर ग्रहण लग सकता है। भाजपा के एक दर्जन से ज्यादा बडेÞ नेताओं, विधायकों, सांसदों के बेटे-बहू-पत्नी राजनीति में ना केवल सक्रिय है बल्कि जनप्रतिनिधि के रूप में पदासीन भी हैं। ऐसे में भाजपा के परिवारवाद समाप्त करने के राइडर की तय गाइडलाइन में यह भी आएंगे या नहीं, अभी संशय बरकरार है। 

इन नेताओं के बेटे-बहू-पत्नी-भतीजे राजनीति में चेहरे हैं

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़-बारां से चार बार से सांसद हैं। राज्यसभा सासंद किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी एक बार विधायक व मंत्री रह चुकी हैं। गोलमा के साथ भतीजे राजेन्द्र मीणा पिछली बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। 

पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां के बेटे राहुल कस्वा अभी चूरू से सांसद हैं। पत्नी कमला कस्वां भी विधायक रह चुकी हैं।केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से सांसद हैं, बेटा रवि मेघवाल यहां सक्रिय है। वे विधायक प्रत्याशी के दावेदारों में शामिल हैं। हाल ही में पंचायत चुनाव भी लड़ा है। 

Read More विज्ञान संकाय ही नही, विद्यार्थियों के डॉक्टर बनने का सपना कैसे होगा साकार

किशनगंज से पूर्व विधायक हेमराज मीणा, बेटा ललित मीणा भी यहीं से पिछली बार विधायक रहा।   

Read More एसएमएस अस्पताल के हाल: पर्स-मोबाइल के बाद अब जूते-चप्पल भी होने लगे चोरी

झुंझुनूं सांसद नरेन्द्र खींचड़, उनकी बहू हर्षिनी कुलहरी झुंझुनंू जिला प्रमुख, बेटी नीलम यहां पार्षद है।  ये खुद के साथ बेटे को चेहरा बना रहे

Read More परेशानी: सहरिया इलाकों में नही है दमकल

हाल ही में राज्यसभा सांसद बने घनश्याम तिवाड़ी के बेटे अखिलेश तिवाड़ी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। आगामी चुनावों में दावेदारों में शामिल होना तय है।

पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव बहरोड़ में सक्रिय हैं। जसवंत यादव भी टिकट के दावेदार हैं।  विद्याधर नगर के तीन बार से विधायक व मंत्री रहे नरपत सिंह राजवी व बेटा अभिमन्यु राजवी दोनों सक्रिय।

बाड़मेर सांसद रहे कर्नल सोनाराम चौधरी के बेटे रमन चौधरी।पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा का बेटा दुष्यंत सिंह। पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और बेटा मनीष सैनी। 

हनुमानगढ़ से विधायक व पूर्व मंत्री रामप्रताप और बेटा अमित। करणपुर से विधायक व पूर्व मंत्री रहे सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, बेटा समनदीप सिंह। 

सार्दुलशहर के पूर्व विधायक गुरजट सिंह और उनके पौत्र गुरबीर सिंह। शाहपुरा के पूर्व विधायक राव राजेन्द सिंह और बेटा देवायुश सिंह। गुड़ामलानी के पूर्व विधायक लादूराम विश्नोई और बेटा कृष्णा विश्नोई।

ये खुद के साथ बेटे को चेहरा बना रहे

  1. हाल ही में राज्यसभा सांसद बने घनश्याम तिवाड़ी के बेटे अखिलेश तिवाड़ी सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय हैं। आगामी चुनावों में दावेदारों में शामिल होना तय है।
  2. पूर्व मंत्री जसवंत यादव के बेटे मोहित यादव बहरोड़ में सक्रिय हैं। जसवंत यादव भी टिकट के दावेदार हैं।  
  3. विद्याधर नगर के तीन बार से विधायक व मंत्री रहे नरपत सिंह राजवी व बेटा अभिमन्यु राजवी दोनों सक्रिय।
  4. बाड़मेर सांसद रहे कर्नल सोनाराम चौधरी के बेटे रमन चौधरी। 
  5. पूर्व मंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा का बेटा दुष्यंत सिंह। 
  6. पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी और बेटा मनीष सैनी। 
  7. हनुमानगढ़ से विधायक व पूर्व मंत्री रामप्रताप और बेटा अमित। 
  8. करणपुर से विधायक व पूर्व मंत्री रहे सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, बेटा समनदीप सिंह। 
  9. सार्दुलशहर के पूर्व विधायक गुरजट सिंह और उनके पौत्र गुरबीर सिंह। 
  10. शाहपुरा के पूर्व विधायक राव राजेन्द सिंह और बेटा देवायुश सिंह। 
  11. गुड़ामलानी के पूर्व विधायक लादूराम विश्नोई और बेटा कृष्णा विश्नोई।

Post Comment

Comment List

Latest News

Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव Loksabha Election 2024 : भाजपा में परिवार से दो टिकट, वसुंधरा का बेटा और विश्व राज की पत्नी लड़ रही चुनाव
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पूर्व में तय किया था कि किसी भी लोकसभा सीट पर परिवारवाद के...
राजस्थान में गर्मी बढ़ते ही हीट वेव पर अलर्ट हुआ चिकित्सा विभाग  
अवैध ऑर्गन ट्रांसप्लांट रोकने के लिए हाईटेक बनेगा सिस्टम
वर्ष 2023 की अंतिम तिमाही में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 93.61 करोड़ रही
दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने में जुटी कांग्रेस
बगरू में तीन दिवसीय जुगलदरबार लक्खी मेला आगाज, ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी
विवाह से चंद घंटों पहले मेनाल रेजीडेंसी में करंट से दूल्हे की मौत