राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने ईद-उल-अजहा पर्व पर प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

राज्यपाल और मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने ईद-उल-अजहा पर्व पर प्रदेशवासियों को दी मुबारकबाद

राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने ईद-उल-अजहा पर्व पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है।

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने ईद-उल-अजहा पर्व पर प्रदेशवासियों को दिली मुबारकबाद दी है। राज्यपाल ने कहा कि ईद मुबारक। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद। यह त्यौहार हमें नेक नीयत के साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। सभी मुस्लिम धर्मावलम्बियों से अपील है कि वैश्विक महामारी कोरोराना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ईद मनाएं।

स्पीकर सीपी जोशी ने कहा कि सभी देशवासियों को ईद उल अजहा की दिली मुबारकबाद। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा कि सामाजिक सद्भावना एवं भाईचारे के त्यौहार ईद-उल-अजहा की सभी को दिली मुबारकबाद। सतीश पूनिया ने कहा कि ईद-उल-अजहा मुबारक। इस पर्व पर सभी की जिंदगी में खुशहाली आए, तरक्की हो तथा सामूहिक सहानुभूति, सदाचार, सद्भावना और अधिक बढ़े। डोटासरा ने ईद-उल-अजहा की सभी प्रदेशवासियों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि भाईचारे और एकता का प्रतीक यह पर्व हमें समाज में इंसानियत एवं नेकी की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने सभी प्रदेशवासियों को ईद की दिल्ली मुबारकबाद दी और कहा कि ईद-उल-अजहा प्रेम, त्याग और बलिदान की भावना के प्रति आदर व्यक्त करने और समावेशी समाज में एकता और भाईचारे के लिए मिलकर कार्य करने का त्योहार है। इस अवसर पर कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तथा अन्य कई नेताओं ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी। 

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
स्वदेशी तकनीकी से वंदेभारत रेल शुरु की गई और इसकी वजह से इसकी चर्चा पूरी दुनिया में है।
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं
आरक्षण की मांग को लेकर लिगांयत समुदाय का प्रदर्शन हुआ हिंसक , पुलिस ने किया लाठीचार्ज
भजनलाल शर्मा के काफिले में घुसी अन्य कार, हादसे में 3 गाड़ियां क्षतिग्रस्त 
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने तोड़ा रिकॉर्ड, नेटफ्लिक्स पर वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दक्षिण भारतीय फिल्म
25 हजार का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, 2 युवकों का अपहरण और एक की कर दी थी हत्या