देश में कोरोना के मामलों में उछाल, 8,822 नए मामले आए सामने

कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला

देश में कोरोना के मामलों में उछाल, 8,822 नए मामले आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। यहां संक्रमण के 8,822 नए मामले सामने आए। इसी के साथ इस बीमारी से प्रभावितों संख्या चार करोड़ 32 लाख 45 हजार 517 तक पहुंच गई है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। यहां संक्रमण के 8,822 नए मामले सामने आए। इसी के साथ इस बीमारी से प्रभावितों संख्या चार करोड़ 32 लाख 45 हजार 517 तक पहुंच गई है। इस दौरान ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में 5,718 स्वस्थ हुए है। इसी के साथ अब तक कुल चार करोड़ 26 लाख 67 हजार 88 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है।

इस बीच कोरोना की चपेट में आकर 15 लोगों की मौत हुई है। अब तक पांच लाख 24 हजार 792 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.12 प्रतिशत, संक्रमण दर  2.00 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.66 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत  पर दर्ज हुयी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि 195 करोड़ 50 लाख 87 हजार 271 टीके दिये जा चुके हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 40 हजार 278 कोविड परीक्षण किए गए हैं। देश में कुल 85 करोड़ 58 लाख 71 हजार 30 कोविड परीक्षण किए हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News