इनसिक्योर तो नहीं आपका पार्टनर?

पुरुष भी महिलाओं की तरह असुरक्षा की भावना से गुजरते हैं।

इनसिक्योर तो नहीं आपका पार्टनर?

एक मेल पार्टनर सबसे ज्यादा इनसिक्योर तब फल करता है, जब उसकी गर्लफ्रेंड उसके सामने किसी और की तारीफ करती है। कहा जा सकता है कि पुरुष भी महिलाओं की तरह असुरक्षा की भावना से गुजरते हैं।

इनसिक्योर तो नहीं आपका पार्टनर?

इस बात में कोई दोराय नहीं कि प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास होता है। अपने पार्टनर के साथ हर लम्हा खुशी के साथ बिताना हर किसी का सपना है। लेकिन तब क्या जब आपके पार्टनर के अंदर आपको लेकर असुरक्षा की भावना आ जाए। प्यार वाले रिश्तों में इनसिक्योरिटी होना कोई असामान्य बात नहीं है। हर कोई चाहता है कि अपने लव वन के साथ वह एक सुरक्षित और गहरा कनेक्शन बनाए। लेकिन बहुत बार देखा गया है कि खुद पर शंकाओं और आत्मविश्वास की कमी की वजह से वह जिंदगी भर असुरक्षा की भावना के साथ झुझते रहते हैं। उन्हें हर पल इस बात का डर लगा रहता है कि उनका पार्टनर उन्हें किसी दूसरे इंसान के लिए छोड़ न दें। 

दूसरों के साथ देखकर

एक मेल पार्टनर सबसे ज्यादा इनसिक्योर तब फील करता है, जब उसकी गर्लफ्रेंड उसके सामने किसी और की तारीफ करती है। कहा जा सकता है कि पुरुष भी महिलाओं की तरह असुरक्षा की भावना से गुजरते हैं। वह अपनी गर्लफ्रेंड की लाइफ में सेंट्रल कोर बनना चाहते हैं और उनसे भी यही उम्मीद करते हैं। लेकिन जब वह ऐसा नहीं करती, तो इनसिक्योर वाली फीलिंग्स उन पर हावी हो जाती हैं, जिसकी वजह से उन रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है। यही एक वजह भी है कि ज्यादातर लोगों को अपनी प्रेमिका के मेल फ्रेंड्स पसंद नहीं होते हैं। अगर आपकी साथ भी ऐसा है, तो अपने प्रेमी से बात करें और उन्हें बताएं कि वह आपके लिए कितने खास हैं।

Read More BJP List : लद्दाख लोकसभा सीट पर नया चेहरा उतारा

अतीत आ जाता है बीच में 

Read More बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा, भाजपा-तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच पथराव 

बहुत से लड़के अपने रिश्ते को लेकर इसलिए भी इनसिक्योर रहते हैं, क्योंकि उनका अतीत बहुत ज्यादा खराब था। उनका यह डर न केवल उन्हें हर पल असुरक्षा की भावना फ ील कराता है बल्कि छोटी-छोटी बात पर वह शक भी करने लगते हैं।  इस दौरान उन्हें यह समझाने की जरूरत है कि हर महिला एक जैसी नहीं होती है। हो सकता है कि आप बेमतलब की चीजों को लेकर घबरा रहे हों जबकि समाने वाले के साथ ऐसा हो ही ना।

Read More तमिलनाडु में लोगों ने किया लोकसभा चुनाव का बहिष्कार

 स्मार्ट लोगों से घिरे होना

जब आप ऐसे लोगों से घिरे होते हैं, जिनके चेहरे स्वस्थ और सुंदर होते हैं, तो आपके बॉयफ्रेंड के लिए इस बात को पचा पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। यहां तक कि अगर वह इसे स्वीकार भी कर लेते हैं, तो भी उनको यही लगता है कि उनकी गर्लफ्रेंड उस लड़के के लिए उन्हें छोड़ देगी। इस दौरान वह न केवल अपनी पार्टनर की हर हरकत पर नजर रखते हैं बल्कि हर समय लोगों से उनका बात करना भी उन्हें पसंद नहीं आता है। ऐसे में कोशिश यही करें कि अपनी प्रेमिका को साफ.-सीधे तौर पर बता दें कि आपको उनकी किन-किन बातों से परेशानी हो रही है।

सीक्रेट

रिश्तों को चलाने की सबसे अच्छी नीति है ईमानदारी। अपने मेल पार्टनर के साथ बातचीत करते रहें। उन्हें अपने बारे में सब बताएं। उनसे भी उनके दिल का हाल जानें। यही नहीं, अगर आप अंतर्मुखी हैं, तो भी अपने पार्टनर से कभी भी कोई सीक्रेट न रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे न केवल कंफ्यूजन और झगड़े होंगे बल्कि सच पता चलने पर रिश्ता खत्म भी हो सकता है।  प्यार वाले रिश्तों में इनसिक्योरिटी होना कोई असामान्य बात नहीं है। हर कोई चाहता है कि अपने लव वन के साथ वह एक सुरक्षित और गहरा कनेक्शन बनाए। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग