जयपुर: मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 13 महंगे मोबाइल और 4 बाइक बरामद

जयपुर: मोबाइल स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, 13 महंगे मोबाइल और 4 बाइक बरामद

राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में सीएसटी (क्राइम ब्रांच) एवं पुलिस ने नकबजनी एवं मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 13 महंगे मोबाइल फोन एवं 4 दोपहिया वाहन बरामद किए।

जयपुर। राजधानी जयपुर के माणक चौक थाना क्षेत्र में सीएसटी (क्राइम ब्रांच) एवं पुलिस ने नकबजनी एवं मोबाइल स्नैचिंग की वारदात करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करके 13 महंगे मोबाइल फोन एवं 4 दोपहिया वाहन बरामद किए। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में चेन, पर्स, मोबाइल स्नैचिंग करने वालों के विरूद्ध सघन कार्रवाई करने के निर्देश सीएसटी टीम को दिए गए। जिस पर गठित टीम ने चेन, पर्स व मोबाइल स्नैचिंग करने वालों के खिलाफ सूचना को डवलप किया और विभिन्न इलाको में वारदात करने वालों पर सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर के अनुसार इलाकों में निगरानी रखी गई।

उन्होंने बताया कि टीम द्वारा आसूचना संकलन कर पुलिस थाना माणक चौक थाना पुलिस के साथ में संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें मोबाइल स्नैचर आरोपी फरहान अली उम्र 20 साल निवासी बिसाइतियों का मोहल्ला काजी का चौक रामगंज जयपुर एवं समीर खान उम्र 20 साल निवासी सुभाष चौक जयपुर को गिरफ्तार करके उनके पास से 13 मोबाइल एवं स्नैचिंग मे प्रयुक्त 4 दोपहिया वाहन बरामद किए गए। 

Post Comment

Comment List

Latest News