शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 139 अंक और निफ्टी 32 अंक चढ़ा, एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद

शेयर बाजार में तेजी: सेंसेक्स 139 अंक और निफ्टी 32 अंक चढ़ा, एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद

आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहे और सेंसेक्स तथा निफ्टी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.59 अंक यानी 0.26 फीसदी चढ़कर 52,975.80 अंक पर बंद हुआ।

मुंबई। आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त में रहे और सेंसेक्स तथा निफ्टी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 138.59 अंक यानी 0.26 फीसदी चढ़कर 52,975.80 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32 अंक की मजबूती के साथ 15,856.05 अंक पर पहुंच गया। यह दोनों सूचकांकों का 16 जुलाई के बाद का उच्चतम स्तर है। बीच कारोबार में काफी देर तक सेंसेक्स 53 हजार अंक के ऊपर रहा, लेकिन बाद में यह उस स्तर पर टिक नहीं सका।

छोटी कंपनियों में भी लिवाली रही जबकि मझौली कंपनियों का सूचकांक टूट गया। बीएसई का स्मॉलकैप 0.11 फीसदी की बढ़त में 26,425.91 अंक पर रहा। मिडकैप 0.07 प्रतिशत गिरकर 23,021.14 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 17 के शेयर चढ़े जबकि अन्य 13 के टूट गए। आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 3.18 प्रतिशत मजबूत हुआ। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। हांगकांग का हैंगसेंग 1.45 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.68 प्रतिशत लुढ़क गया जबकि जपान के निक्केई में 0.58 फीसदी और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.13 फीसदी की मजबूती रही। यूरोपीय बाजार हरे निशान में रहे। शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.83 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.79 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स 130.66 अंक की मजबूती के साथ 52,967.87 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 53 हजार अंक के स्तर को छूने में कामयाब रहा, लेकिन बिकवाली के दबाव में इसके बाद तुरंत लाल निशान में भी चला गया। दोपहर से पहले तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा। दोपहर के बाद यूरोपीय बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से सेंसेक्स का ग्राफ सीधा ऊपर गया और यह 53,114.70 अंक तक उछल गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 0.26 फीसदी चढ़कर 52,975.80 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,369 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,667 के शेयर टूट गए जबकि अन्य 1,579 कंपनियों के शेयरों में तेजी रही। शेष 123 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में अपरिवर्तित बंद हुए। निफ्टी 32.75 अंक की मजबूती में 15,856.80 अंक पर खुला। बीच कारोबार में यह नीचे 15,768.40 अंक तक और ऊपर 15,899.80 अंक तक गया। अंत में गुरुवार की तुलना में 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,856.05 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान और 21 के हरे निशान में बंद हुए जबकि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के शेयर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News