नई पीढ़ी की आकाश एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण, खराब मौसम के बीच लक्ष्य पर सटीक निशाना

नई पीढ़ी की आकाश एनजी मिसाइल का सफल परीक्षण, खराब मौसम के बीच लक्ष्य पर सटीक निशाना

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को एकीकृत परीक्षण रेंज से नई पीढ़ी की आकाश (आकाश-एनजी) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया। खराब मौसम के बीच मिसाइल का परीक्षण किया गया है और इसने सभी प्रकार के मौसम में मिसाइल की क्षमता को साबित कर दिया है।

बालासोर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने शुक्रवार को एकीकृत परीक्षण रेंज से नई पीढ़ी की आकाश (आकाश-एनजी) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया। पिछले तीन दिनों के दौरान दूसरी बार ओडिशा तट से यह परीक्षण किया गया है। इससे पहले 21 जुलाई को इस मिसाइल का सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया। यह परीक्षण 11.45 बजे उच्च गति वाले मानवरहित हवाई लक्ष्य को निशाना बनाते हुए किया गया और मिसाइल ने अपने लक्ष्य को बखूबी भेद दिया।

इस परीक्षण से मिसाइल की संपूर्ण हथियार प्रणाली की कार्यप्रणाली को मान्यता मिल गई है और उन्होंने ठीक प्रकार से कार्य किया है। इनमें स्वदेशी रूप से विकसित आरएफ सीकर, लॉन्चर, बहुमुखी राडार और कमान, नियंत्रण एवं संचार प्रणाली शामिल हैं। डीआरडीओ सूत्रों ने कहा कि खराब मौसम के बीच मिसाइल का परीक्षण किया गया है और इसने सभी प्रकार के मौसम में मिसाइल की क्षमता को साबित कर दिया है। भारतीय वायु सेना के अधिकारियों की टीम ने भी इस परीक्षण को देखा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मात्र तीन दिनों के भीतर इसके दूसरे सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायु सेना और रक्षा उपक्रम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक स्वेदशी प्रौद्योगिकी से बनी यह मिसाइल भारत वायु सेना की मारक क्षमता में कईं गुना इजाफा करेगी। रक्षा शोध एवं विकास विभाग के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. जी सतीश रेड्डी ने इस परीक्षण के लिए संबंधित टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह मिसाइल तेज रफ्तार वाली आक्रामक वस्तुओं का पीछा कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है।

Post Comment

Comment List

Latest News

आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जमानत शर्तों में दी ढील
शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया कि उन्हें नियमित रूप से निचली अदालत में उपस्थित होना चाहिए।
राज्य में कमजोर होती कानून-व्यवस्था का नमूना है दलित युवक की हत्या, प्रकरण में अविलम्ब कार्रवाई करे सरकार : गहलोत
चुनाव के समय नियुक्ति वाले पदाधिकारियों को फील्ड में उतारेगी कांग्रेस
पुलिस हिरासत से 2 आरोपियों के भागने का मामला : एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी
लोकसभा में रेल संशोधन विधेयक पारित, अश्विनी वैष्णव बोले, अधिकारियों को ज्यादा शक्ति देने लिए बनाया कानून
फिनग्रोथ को-ऑपरेटिव बैंक की 27वीं शाखा का शुभारम्भ
समस्या: नलों में कब आएगा पानी ? इसकी कोई गारंटी नहीं