अग्नीपथ स्कीम का विरोध, बेनाड़ रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

पुलिस तोड़फोड़ करने वाले लोगों की तलाश में जुटी

अग्नीपथ स्कीम का विरोध, बेनाड़ रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

जयपुर। हरमाड़ा इलाके में बेनाड़ रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शनिवार को कुछ युवाओं ने तोड़फोड़ कर दी।

जयपुर। हरमाड़ा इलाके में बेनाड़ रेलवे स्टेशन पर केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शनिवार को कुछ युवाओं ने तोड़फोड़ कर दी। करीब दो दर्जन लोगों ने यहां पर रेलवे स्टेशन पर लगी बेंच, कुर्सियां और मटको को तोड़कर पटरियों पर पटक दिया। सूचना पर आसपास के थाना पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा। लेकिन उससे पहले तोड़फोड़ करने वाले युवक वहां से भाग चुके थे। पुलिस ने एहतियात के तौर पर मौके पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिया। इससे पहले भी करधनी इलाके में लोगों ने कालवाड़ रोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया था। पुलिस ने इस मामले में 1 दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा था। गौरतलब है कि शनिवार को विरोध प्रदर्शन के चलते जयपुर कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों ने एक विशेष बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। अधिकारियों ने करीब 30 टोल नाके चिन्हित कर वहां पर करीब 1200 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए हैं। बरहाल पुलिस तोड़फोड़ करने वाले लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

Post Comment

Comment List

Latest News