मेघों ने छेड़ी सरगम गर्मी से मिली राहत

मौसम के वदलाव से सवसे अधिक खुशी किसानों को हुई है

मेघों ने छेड़ी सरगम गर्मी से मिली राहत

करौली जिले में रिमझिम वर्षा की जो सरगम मेघों ने छेडी तो एक तरफ तेज गर्मी से लोंगों को राहत मिली वहीं मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि इसे मानसून की पूर्व की वर्षा माना जा रहा हेै

करौली। करौली जिले में रिमझिम वर्षा की जो सरगम मेघों ने छेडी तो एक तरफ तेज गर्मी से लोंगों को राहत मिली वहीं मौसम सुहाना हो गया है। हालांकि इसे मानसून की पूर्व की वर्षा माना जा रहा हेै किन्तु वीती रात से आज दोपहर तक लगातार रिझिम रिमझिम वारिस होती रहने से करौली में लोंगों का कहना था कि बर्षा का दौर शुरू हो गया है। मौसम के वदलाव से सवसे अधिक खुशी किसानों को हुई है और आज वहुत सी जगह किसानों को अपने खेतों में वुवाई का विचार वनाते भी देखा गया। यदि ऐसी झमाझम बर्षा जिला करौली और डांग क्षेत्र में कुछ और हो जाती है तो निश्चित ही डांग क्षेत्र में हरियाली तो बढेगी ही संवत भी अच्छा ही होने की उम्मीद प्रवल होगी। इस वर्षात के वाद करौली जिले सूखे पडे बांध, नदी तालाबों में भी पानी की मामूली आवक शुरू हुई है। बर्षा से उम्मीद की जा रही है कि करौली के निकट से वहने वाली भद्रावती नदी में ऐसी ही बर्षा हुई तो जल्दी ही पानी हिलोरें लेने लग सकता है। डांग क्षेत्र के दुर्गम स्थलों एवं पहाडियों में बर्षा की शुरूआत हो जाने के बाद उम्मीद वनी है कि हरियाली बढने लगेगी है। साथ ही अब गैर मुमकिन नालों एवं मनमाने तरीके से बढ रही कॉलोनियों में बर्षा का पानी रूक जाने के कारण अतिक्रमणों की पोल खुलने लगी है। करौली शहर की सीमा से लगते भद्रावती नदी के हिस्से से वर्ष भर मे डाला कुडा कचरा व मल वहकर नहीं जायेगा और नदी में प्रदूषण कम नहीं होगा। लोग भद्रावती की खुदाई एवं साफ सफाई की बात कर रहे थे और जो लोग भद्रावती नदी बचाओ के हिमायती बनते हैं उन्हें बर्षा से पूर्व ऐसे प्रयास करने चाहिए थे कि भद्रावती नदी के ऊपरी भागों में ग्रामीण क्षेत्र में जो रूकावटें पानी आने में हैं उन्हें हटाया जावे तो बर्षा का पानी भद्रावती नदी में तेजी से आवेगा तो साफ सफाई तो पानी की ठेल से ही हो सकती है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग